Khaknar: जर्जर स्कूल भवन, खतरे में बच्चों की जान

By
On:
Follow Us

जर जर होता स्कूल भवन जिम्मेदार कर रहे अनदेखी
खकनार ( जनक्रांति न्यूज़ ) रमेश इंगले: खकनार तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रायतलाई के स्कूल प्रांगण में सालो पुराना स्कूल भवन जर जर होकर खंडहर में तब्दील हो चुका हे जिसकी छत भी जगह जगह से छतिग्रस्त हो चुकी हैं जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है इस भवन के पास ही प्राथमिक वा माध्यमिक शाला के छात्र छात्राएं पढ़ाई करने आते  है और यही पर बच्चे छतिग्रस्त भवन के आस पास खेलते है जो कभी भी  बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
ग्राम के गणेश कास्डेकर उपसरपंच एवम ग्रामीणों मोतीराम बाटु बिसराम सज्जूलाल छोटेलाल वा रामकिशन द्वारा बताया गया कि यहां गरीब किसानो वा मजदूरों के बच्चे पढ़ने आते हैं अगर कोई घटना दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा हमारे द्वारा कई बार सरपंच सचिव को इस जर जर भवन के बारे में अवगत किया  गया व लिखित आवेदन भी दिया गया फिर भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है जबकि यहां से कई जनप्रतिनिधि वा अधिकारी इसी भवन के सामने से गुजरते है ग्रामीणों की मांग ही की इस खंडर भवन को तोड़ा जाय ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment