Khaknar: होली के पर्व को लेकर खकनार थाने में हुई शांति समिति की बैठक

By
On:
Follow Us

खकनार (जनक्रांति  न्यूज़) रमेश इंगले: शनिवार को खकनार थाना परिसर में होली के पर्व को लेकर खकनार थाना प्रभारी संजय पाठक द्वारा होली के पर्व को लेकर खकनार क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक  ली गई जिसमें की खकनार थाना प्रभारी संजय पाठक द्वारा नागरिकों  एवं मीडिया के साथियों से चर्चा करते हुए बताया कि  जिला कलेक्टर महोदय द्वारा जिले में धारा 144 लागू की गई है  जिसका पालन सभी नागरिकों को   मिलकर पालन करना है और शांतिपूर्ण रूप से होली का पर्व मनाना है भगोरिया हाट बाजार में डीजे पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा  सनातन  संस्कृति का ध्यान रखते हुए मादल और ढोल बजाकर शांति पूर्ण रूप से होली का पर्व  मना सकते हैं वही शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जाएंगी वही मार्च में विद्यार्थियों के एग्जाम चल रहे हैं हमें यह भी ध्यान देना है कि हमारी कुछ गलती से इन विद्यार्थी के ऊपर असर ना पड़े ताकि इनका भविष्य ना खराब हो आप लोग शांतिपूर्ण रूप से होली का पर्व मना सके के बैठक में उपस्थित भाजपा नेता प्रदीप जाधव वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर सातारकर भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर जनपद सदस्य गोकुल पाटिल राजू चौहान प्रकाश सोनोने दशरथ वास्कले सरपंच प्रतिनिधि वेअन्य नागरिक उपस्थित थे।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment