खंडवा (जनक्रांति न्यूज) जावेदएलजी। पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार शाम 4.30 बजे से घंटाघर स्थित श्री अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई।आगामी सत्र के लिए चेंबर की नवीन कार्यकारिणी के संदर्भ में आहूत की गई इस बैठक की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी श्री प्रकाशचंद्र बाहेती ने की।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के निवृत्तमान प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि चुनाव अधिकारी के समक्ष अनेक सदस्यों ने चेंबर के आगामी चुनाव के संदर्भ में अपने अपने विचार और सुझाव रखे।
चुनाव अधिकारी श्री बाहेती ने सबके विचार सुनने के बाद सदन में घोषणा की कि समस्त 33 सदस्य संस्थाओं के मतदाताओं की सूची समस्त 33 संस्थाओं तक प्रेषित की जाएगी।विधान के अनुरूप किसी भी मतदाता के नाम पर किसी प्रकार की आपत्ति होने पर चुनाव अधिकारी तथा चेंबर के अध्यक्ष और सचिव के समक्ष आपत्ती दर्ज की जा सकेगी।
इस प्रकार की आपत्ति 22 सितंबर तक प्रस्तुत की जा सकती है, जिनके निराकरण के उपरांत 24 सितंबर रात्रि 8:00 बजे चैंबर की अगली बैठक श्री अग्रवाल धर्मशाला घंटाघर पर आहूत की जाएगी।आज की बैठक में चुनाव अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र बाहेती, सहायक चुनाव अधिकारी द्वय श्री संजय गुप्ता और श्री कमलेश गुप्ता,चेंबर ऑफ कॉमर्स के निवृत्तमान अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह उबेजा,सचिव सुनील बंसल सहित विभिन्न व्यवसायिक संगठनों से संलग्न उद्योगपति और व्यवसाई उपस्थित हुए।





