जावर सहेजला क्षेत्र में आबकारी विभाग के नियमों का नहीं किया जा रहा पालन गांव-गांव बेची जा रही शराब।
खंडवा जावर: अंग्रेजी और देशी शराब का ठेका लेने वाले ठेकेदार गुर्गों ने गांव-गांव अपनी अवैध शराब की दुकानें खुलवा दी है। यहां पर शराब अब बेरोक टोक बिक रही है धड़ल्ले से शराब जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि लोग जमकर नशा कर रहे हैं, जिससे कई परिवार टूट चुके है। और कहीं परिवार टूट रहे हैं। तो वहीं वाहन दुर्घटनाओं में वृद्धि भी हो रही है। यह जानकारी होने के बाद भी आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जावर सहेजला रनगांव सिहाड़ा क्षेत्र में आबकारी विभाग का कोई भी नियम शर्तें नहीं चलता। यहां पर ठेकेदार की मर्जी चलती है, जिसके कारण आज गांव-गांव अवैध रूप से शराब की छोटी छोटी दुकानें खुलवाकर गैर कानूनी ढंग से धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। कोई राेकने और टोकने वाला नहीं है। शराब के यह हैं दुष्परिणाम : गांव गांव शराब बिक्री से आए दिन होने वाली वाहन दुर्घटनाएं यह साबित कर रही है कि 90 प्रतिशत वाहन चालक नशे की हालत में मिले है।
इन गांवों में खुले आम बिक रही है अवैध रूप से शराब
जावर, सहेजला , रनगांव , सिहाड़ा , क्षेत्र के जामली, फतेहपुर, बोदुल, सुकली, भैंसावा, पीपलकोटा, रोहिणी, धनगांव, गोहलारी ,सुरगांव, उन्डेल, मांडला, केहलारी, पिपलिया, ढोरानी ,खुटपल, कावेसर, खेड़ी, अटूट ,भटवाड़ा, डोडवाड़ा, शिवना, सनखेड़ा, सहित 80 गांवों में शराब की अवैध छोटी बड़ी किराना चाय पान की दुकानों से खुलेआम बिक्री कराई जा रही है। इनके सेल्समैन बाकायदा शराब की बेटियां मोटरसाइकिल पर छोटी बड़ी दुकानों तक पहुंचा रहे हैं।
– अनवर मंसूरी, मो 7999974923