खंडवा ( जनक्रांति न्यूज़) जावेद एलजी खंडवा।। पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय खंडवा में पदस्थ डॉक्टर अयूब खान उपस्थित हुए, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शिक्षा के महत्व को लेकर शिक्षक डॉक्टर खान ने छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया उनके द्वारा शिक्षा के महत्व और शिक्षण में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया, जिसमें शिक्षा विभाग के समस्त विद्यार्थी सम्मिलित हुए। मुख्य वक्ता का स्वागत श्रीमती चेतना गंगराड़े द्वारा किया गया, सेमिनार में श्रीमती संध्या पाटिल, श्रीमती परिणीता जायसवाल, श्रीमती रितु ठाकुर, श्री अंकुर व्यास, श्रीमती ज्योति तिवारी, श्री दिव्यराज, डॉ रश्मि दीक्षित एवं अन्य प्राध्यापक शामिल हुए। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमंडल एवं प्रबंधक सतीश पटेल द्वारा विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की गई। श्रीमती कविता रामानी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Khandwa पीसीजी कॉलेज में शिक्षा के महत्व को लेकर सेमिनार का आयोजन
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com