खंडवा (जनक्रांति न्यूज़) जावेद एलजी: ( मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न,लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय ) चन्द्रयान -3 की सफल लेंडिंग के लिये मेयर इन काउंसिल द्वारा देश केे वेैैज्ञानिकों एवं प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोेदीजी को किया, धन्यवाद प्रस्ताव से ज्ञापित ।
( महापौर माननीया अमृता अमर यादव ने लोक अदालत में, नगर निगम की टेक्स वसूली में रिकार्ड तौर वृद्वि केे लिये, निगम के अधिकारियों एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
निगम कर्मचारियों द्वारा मेयर इन काउंसिल के सभी सदस्यों का, किया शाल एवं पुष्पहारों से सम्मान)
नगर पालिक निगम खंडवा की मेयर इन कांउसिल की बैठक आज दिनांक 11.09.2023 को निगम सभागृह में संपन्न हुई। महापौर माननीया अमृता अमर यादव द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुयेे मेयर इन काउंसिल की बैठक में विषय क्रमांक 1 के द्वारा चन्द्रयान -3 की ऐतिहासिक सफलता केेे लिये देश केे वैज्ञानिकों, एवं प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदीजी के लिये धन्यवाद प्रस्ताव हर्षोल्लास केे साथ पारित किया गया । बैठक के विषय क्रमांक 2 के अंतर्गत कायाकल्प अभियान अंतर्गत रामेश्वर रोड अंडरब्रिज से सेन बगीचें तक सी.सी.रोड को स्वीकृति प्र्रदान की गई। इस तरह विषय क्रमांक -3 नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य को भी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक केे एजेंडा -4 में पदम्भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा स्थापना के लिये सुझाव प्राप्त किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक मेें निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री अमर यादव, पूर्व निगम अध्यक्ष एवं प्रकाश विभाग के अध्यक्ष श्री रामगोपाल शर्मा, जल विभाग के अध्यक्ष श्री राजेश यादव, राजस्व विभाग के अध्यक्ष श्री सोमनाथ काले, सामान्य प्रशासन विभाग के अध्यक्ष श्री अशीष चटकेले, अध्यक्ष यातायात एवं परिवहन श्री अनिल वर्मा (बाबा), निगमायुक्त श्री निलेश दूबे, उपायुक्त, श्री सचिन सिटोल, उपायुक्त, श्री प्रदीप जैन, उपायुक्त श्री जाकिर जाफरी, कार्यपालन यंत्री श्री एच आर पांडे, सहायक यंत्री सुुश्री वर्षा घिघोडे, श्री संतोेष पांडे, श्री संजय शुक्ला, श्री भूपेन्द्रसिंह बिसेन, श्री राजेश गुप्ता, श्री अशोक तारे, श्री रामचरणलाल खरे, श्री हरिश दुबे, श्री वसीम खान, श्री इशाक खान, श्री वहीद खान, सहायक विधि अधिकारी श्री राकेश कुमार ललित एवं निगम केे समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
निगम केे राजस्व रिकार्ड में हुई वृद्वि हेतुु, कर्मचारियों को किया गया प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
लोक अदालत में निगम के समस्त अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिछले समस्त रिकार्ड को ध्वस्त करते हुयेे, निगम की आय में बढोत्री करते हुये, दो करोड की टेक्स वसूली किये जाने पर मेयर इन काउंसिल के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर की, एवं समस्त कर्मचारियों की मांग अनुसार, माननीय महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं मेेयर इन कांउसिल केे सभी सदस्यों का शाल एवं पुष्पहारों से निगम के राजस्व विभाग केे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत कर, उन्हेें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात माननीय महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, मेयर इन काउंसिल केे सभी सदस्यों द्वारा लोक अदालत में अथक परिश्रम किये जाने पर एवं दो करोड की राजस्व वसूली किये जाने पर सभी राजस्व विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निगमायुक्त, श्री निलेश दूबे ने कहां कि इस सफलता केे लिये हमारे समस्त कर्मचारियों की एकता एवं कठोर परिश्रम का ही यह परिणाम है कि इस बार हम दो करोड रूपये की टेक्स वसूली कर पाये है। कार्यक्रम का संचालन राजस्व विभाग अध्यक्ष श्री सोमनाथ काले द्वारा किया गया एवं कर्मचारी यूनियन केे अध्यक्ष श्री विजय पाराशर द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।





