खंडवा (जनक्रांति न्यूज़) जावेद एलजी: खंडवा में गौशाला चौराहे पर चाकूबाजी करने वाले मामले पर खंडवा पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार दो आरोपी नाबालिक। चारों को उकसाकर घटनाकारित कराने वाले तक पहुंचने के लिए, पुलिस ने लिया आरोपियों का रिमांड
दिनांक 2308.2023 को अज्ञात आरोपीयो द्वारा पाईप व चाकु से जान से मारने की नियत से फरियादी वहीद पिता मो. हनीफ जाति मुसलमान उम्र 45 वर्ष नि. बंगाली कालोनी खण्डवा को मारा जिसकी रिपोर्ट पर थाना पदमनगर में अप.क्र. 260/23 धारा 307,34 भादवि का अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सत्येन्द्र शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महेन्द्र तानेकर के निर्देशानुसार शहर में कानून व्यवस्था नियंत्रण करने के लिए श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय पुनमचंद यादव के निर्देशन में शहर के थाना पदमनगर व कोतवाली की एक टीम बनाई गई थी जिसे मे आरोपीयो पड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके तारतम्य में दिनांक 24.08.2023 को जरिए सीसीटीव्ही फुटेज तस्दीक करने के उपरान्त व मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की उक्त घटना कारित करने वाले अज्ञाक लड़के दादाजी मंदीर के पिछे, सुने खेत में छिपे हुए हैं। जिनकी घेराबंदी कर आरोपी 01. प्रवीण उर्फ टम्मन 02. विशाल उर्फ हम्गु व 02 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर थाना लाए बाद पूछताछ करते आरोपीयो ने अपराध करना स्वीकार किया बाद आरोपीयो का मेडिकल परिक्षण करवा कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
संघटक कार्य – मंच प्रभारी पदमनगर पर्यवेक्षक अशोक सिंह चौहान, उपनिरी. हर्ष सोंगारे, सउनि केमर सिंह रावत, प्र.आर. 588 रवीना, प्रा. आर. 481 नवल ठाकुर, आर. 344 गैलरी, 773 स्क्रैप, आर. 322 आनंद आर. 205 सुमित दामाडे व नागपुर खंडवा टीम