Khandwa News, खंडवा ( जन क्रांति न्यूज) जावेद खान एलजी रिपोर्टर खंडवा।सिंधी समाज के परम पूज्यनीय बाबा श्यामदास जी की पुण्यतिथि और गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में स्वामी नारायण नगर स्थित तीरथ धाम मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन का आज सोमवार समापन हुआ।भजन सत्संग प्रवचन उपरांत भक्तों ने प्रसादी भी ग्रहण की।
बाबा नारायणदास सेवा मंडल के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि सिंधी समाज के परम पूज्यनीय बाबा श्यामदास जी की पुण्यतिथि पर स्वामी नारायण नगर स्थित तीरथ धाम मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में महंत बाबा स्वरूपदास जी ने अपने प्रवचनों में कहा कि प्रार्थना में बहुत शक्ति होती है।सच्चे मन से की गई आराधना और प्रभु से प्रार्थना कभी भी व्यर्थ नहीं जाती।इससे असंभव कार्य भी संभव होने लगते है।आपने कहा कि प्रार्थना करने से भक्त और ईश्वर के मध्य मौन संवाद होता है,जिससे समस्त समस्याओं का निराकरण होता है।अपनी आस्था को बनाए रखना चाहिए।ईश्वर पर विश्वास किसी भी परिस्थिति में कम नहीं होना चाहिए।ईश्वर भक्तों की परीक्षा लेते हैं,जिसमें समर्पित भक्त सफल होते हैं।
सिंधी समाज के बाबा श्यामदास जी की पुण्यतिथि पर जारी तीन दिवसीय कार्यक्रम आज संपन्न हुए।बाहर से पधारे भक्तजन और स्थानीय श्रद्धालुओं ने बाबा जी के प्रवचनों और सत्संग का आनंद लिया।
समाज के परम पूज्यनीय बाबा श्यामदास जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं,बच्चों और भक्तों के सम्मुख भाई देवीदास और हरनामदास और श्री रामचंद्र जी (बनारस) ने भी सिंधी और हिंदी भाषा में धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी और बाबा का गुणगान किया।आयोजन समापन के पश्चात भक्तों ने प्रसादी भी ग्रहण की।इस बीच सिंधी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न समाजसेवी और बाबा नारायणदास सेवा मंडल के समस्त सदस्य अपनी अपनी सेवाओं में लगे रहे।