Kotputli News: जमीन पर अवैध कब्जा जमाने को लेकर दबंग भूमाफियाओं ने किया दलित परिवार पर जानलेवा हमला

By
On:
Follow Us

  • जमीन पर अवैध कब्जा जमाने को लेकर दबंग भूमाफियाओं ने किया दलित परिवार पर जानलेवा हमला
  • प्रागपुरा थाना क्षेत्र के पावटा कस्बे के वार्ड नं. 04 का मामला
  • हमलावरों ने पीडि़त परिवार की महिला का फोड़ा सिर
  • क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व माफियाओं के हौंसले हो रहे बुलन्द

कोटपूतली, 05 अप्रैल 2023: एक ओर जहाँ कोटपूतली को हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जिला बनाया गया है। वहीं दुसरी ओर नवगठित जिले में कानून व्यवस्था से सम्बंधित समस्यायें भी निरन्तर सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला कोटपूतली जिले के पावटा कस्बे में सामने आया है। जहाँ वार्ड नं. 04 निवासी एक दलित परिवार के साथ उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की नीयत से दबंग भूमाफियाओं के एक गिरोह द्वारा घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। घटनाक्रम में हमलावर गिरोह के सदस्यों ने महिलाओं व बुजुर्गो सहित दलित परिवार के सदस्यों से लाठी डण्डो द्वारा मारपीट करते हुए ना केवल उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया बल्कि जातिसूचक शब्दों से सम्बोधित करते हुए गंदी गंदी गालियां भी निकाली। घटनाक्रम में घायलों को कोटपूतली से जयपुर भी रैफर किया गया। इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 04, पावटा निवासी कमलेश देवी पत्नी अश्वनी कुमार बलाई ने प्रागपुरा थाने में दर्ज करवाया कि विगत 30 मार्च की रात्रि करीब 08 बजे पीडि़ता अपने पति अश्वनी कुमार एवं सास, ससुर व बच्चों के साथ घर पर थी। अचानक जातिसूचक शब्दों से सम्बोधित कर गंदी व भद्दी गालियां बकते हुए हथियारों से लैस होकर मारपीट करने के आशय से भूमाफिया अनिल पुत्र नाथुराम यादव निवासी ग्राम गुढ़ा, प्रागपुरा व राधेश्याम पुत्र रामौतार यादव निवासी ग्राम कुनेड़, यादराम पुत्र नारायण गुर्जर निवासी ग्राम टोरडा गुजरान एवं राजपाल पुत्र बिरजू सिंह निवासी ललाना घर के अंदर आ गये एवं जो मिला उसे देखते ही मारपीट करने लगे। पीडि़ता के पति अश्वनी कुमार से मारपीट के दौरान उसके चिल्लाने पर सास गीता देवी व ससुर कैलाश चंद बीच बचाव करने लगे तो हमलावर अनिल यादव व राधेश्याम यादव ने लौहे के सरिये से पीडि़ता के सिर पर मारी, जिससे सिर फट गया। वहीं पीडि़ता की सास गीता देवी के बांये हाथ पर चोट मारते हुए हमलावरों ने सभी के साथ बुरी तरह से लात घुसा, लाठी व डण्डों आदि से मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गालियां बकी। साथ ही यह कहा कि यहाँ से जमीन छोडकऱ चले जाओ वरना जान से मार देगें। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि उक्त सभी लोग भू माफिया है जो उसके परिवार से रंजिश रखते है। यही नहीं जबरन जमीन पर कब्जा भी करना चाहते है। पीडि़ता के मकान के पास खाली जमीन पड़ी है जिस पर जबरन एक झुग्गी बना रखी है। जहाँ बैठकर शराब व मीट पार्टी करते है एवं पीडि़ता की ओर अश्लील ईशारे भी करते है। रात्रि के समय में अक्सर डरावनी आवाज निकालकर धमकी देते है कि पुलिस हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती। उक्त भूमाफिया किसी भी प्रकार पीडि़ता के परिवार की जमीन को हड़पना चाहते है। मारपीट की घटना में पीडि़ता कमलेश देवी के सिर में 7-8 टांके व शरीर पर गंभीर चोटें आई। साथ ही अन्य परिजन भी गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो जाने के कारण धमकी देकर वहां से चले गये। घायलों को राजकीय बीडीएम अस्पताल से जयपुर रैफर कर दिया गया। इस सम्बंध में प्रागपुरा थाने में मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। जिसकी जाँच विराटनगर डीएसपी संजीव कुमार कर रहे है। सोमवार को मामले में डीएसपी संजीव कुमार ने मौका मुआयना कर पीडि़त परिवार के बयान भी लिये। उल्लेखनीय है कि कोटपूतली सहित आसपास के क्षेत्र में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजुद भी संगठित अपराधों पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिसकी वजह से दबंगों के हौंसलें निरन्तर बुलंद है।  

– आशीष मित्तल कोटपुतली जयपुर 9929350280

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment