झिरन्या खरगोन
झिरन्या क्षेत्रों में जहां नेटवर्क की समस्या है वहां पर सीएससी सेंटर गाड़ी में बना कर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत झिरन्या जनपद में लगातार ई-केवायसी का कार्य जारी। नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में वाहन में ही बना सीएससी। यही पर ई-केवायसी किया जा रहा है। और वहां की महिलाओं को लाभ मिल रहा है तथा जहां पहाड़ी क्षेत्र मैं नेटवर्क समस्या के चलते हुए। यह कार्य किया जा रहा है।
जनक्रांति न्यूज़ झिरन्या
कुवारसिग सोलंकी कि रिपोर्ट
मोबाइल 7724014912






