झिरन्य क्षेत्रों से 22 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम भडलेन मैं लाडली बहना के आवेदन एवं ईकेवाईसी का कार्य लगातार चालू है उसके चलते तो दूसरी ओर जहां सरवर नहीं चलने से लाडली बहना के तहत आवेदन किए जा रहे हैं उसमें समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा वहां महिलाओं को घंटो तक इंतजार करने के बाद केवाईसी तथा लाडली बहना के आवेदन भरे जा रहे हैं वहां पर उपस्थित गांव सचिव ने बताया कि आगे से सरवर समस्या हो जाने के कारण आवेदन भरने में समस्या आ रही है परंतु आवेदन भरे जा रहे हैं लेकिन उसमें जो कार्य हो रहा है वह धीमी गति से हो रहा है वहां पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव मोबिलाइजर आदि।
जनक्रांति न्यूज़ झिरन्या से कुवारसिग सोलंकी कि रिपोर्ट
मोबाइल 7724014912 झिरन्या खरगोन