Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना सर्वर के कारण लाडली बहना योजना के फार्म भरना बड़ी मुसीबत

By
On:
Follow Us

झिरन्य क्षेत्रों से 22 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम भडलेन मैं लाडली बहना के आवेदन एवं ईकेवाईसी का कार्य लगातार चालू है उसके चलते तो दूसरी ओर जहां सरवर नहीं चलने से लाडली बहना  के तहत आवेदन किए जा रहे हैं उसमें समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा वहां महिलाओं को घंटो तक इंतजार करने के बाद केवाईसी तथा लाडली बहना के आवेदन भरे जा रहे हैं वहां पर उपस्थित गांव सचिव ने बताया कि आगे से सरवर समस्या हो जाने के कारण आवेदन भरने में समस्या आ रही है परंतु आवेदन भरे जा रहे हैं लेकिन उसमें जो कार्य हो रहा है वह धीमी गति से हो रहा है वहां पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव मोबिलाइजर आदि।
जनक्रांति न्यूज़ झिरन्या से कुवारसिग सोलंकी कि रिपोर्ट
मोबाइल 7724014912 झिरन्या खरगोन
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment