Ladli Behna Yojana 2023 लाड़ली बहना योजना की संपूर्ण जानकारी, सबसे शेयर करें

By
On:
Follow Us

लाड़ली बहना योजना की संपूर्ण जानकारी, सबसे शेयर करें
● मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना लांच हो गई है। इसमें हर महिला को एक हजार रुपए महीना राशि मिलेगी। इसकी पूरी जानकारी पढ़ें। हर ग्रुप में और हर परिचित से शेयर करें। हर परिवार इसका लाभ उठा सके।  
 
पात्रता
● 23 से 60 साल तक की बहनों का योजना में नाम जुड़ेगा।
● परिवार की आय दो लाख पचास हजार से कम हो।
● 5 एकड़ से कम जमीन हो।
● जीप, कार घर में न हो।
● घर में कोई आयकर दाता न हो।
● योजना में परिवार का अर्थ है, पति, पत्नी और बच्चे।
 
ऐसे होगी प्रक्रिया
● 25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे फॉर्म, जरूरत पडऩे पर तारीख बढ़ेगी।
● मई में होगी आवेदनों की जांच। 
● 10 जून को एक हजार रुपए की पहली किश्त सीधे अकाउंट में। 
● जिन बहनों के बैंक खाते नहीं हैं, उनके खाते खुलवाने में भी मदद की जाएगी।
 
यह जरूरी दस्तावेज
● आवेदन के लिए समग्र आईडी नंबर और आधार नंबर आवश्यक है।  
 
यह जरूरी नहीं
● मूल निवासी और आय। प्रमाण-पत्र आदि की आवश्यकता नहीं है। 
 
कहां मिलेगा फॉर्म
● योजना में आवेदन करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हर गाव और हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे और आवेदन भरने में मदद करने के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविरों की जानकारी पहले से दी जाएगी।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment