देश में बहुत से प्रकार की फसलों की खेती की जाती है और उसी में से एक है लहसुन की खेती देश में लसहुन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है और इसकी मांग सालभर बनी भी रहती है. इस लिए इसकी खेती फायदे का सौदा भी साबित हो सकती है. इस लिए इस की कुछ ऐसी किस्में हैं जिनमें कीट या बीमारियाँ नहीं होती हैं। किसान इस सब्जी की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।ऐसे में अगर किसान उन्नत किस्मों का चयन करेंगे तो उन्हें निश्चित रूप से उत्पादन मिलेगा। तो आइये जानते है इनके बारे में..
Table of Contents
लहसुन की उन्नत किस्मे
लसहुन की उन्नत किस्मो की बात करे तो यमुना सफेद 1 (जी-1) लहसुन की किस्म, यमुना सफेद किस्म 2 (जी-50) लहसुन किस्म, यमुना सफेद-3 (जी-282) लहसुन की किस्म और एग्रीफाउंड सफेद (जी-41) लहसुन किस्म है जो की 150-160 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. और यह किस्मे 150-175 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की औसत उपज देती है।
यह भी पढ़े- पपीते की खेती करने वाले किसानों को सरकार दें रहीं 45,000 रुपये की सब्सिडी, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
लहसुन की खेती से कमाई
लहसुन की खेती से कमाई की बात करे तो लहसुन का मंडी में भाव 5000 रु से लेकर 9000 रु प्रति क़्वींटल औसत रहता है हालांकि यह कभी कभी कम भी हो जाता है इसका भाव मंडी और बाजार पर निर्भर करता है.