लहसुन की उन्नत किस्मे देंगी 175 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की औसत उपज, लहसुन लगाने से पहले जरूर देखे एक बार, जानिए

By
On:
Follow Us

देश में बहुत से प्रकार की फसलों की खेती की जाती है और उसी में से एक है लहसुन की खेती देश में लसहुन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है और इसकी मांग सालभर बनी भी रहती है. इस लिए इसकी खेती फायदे का सौदा भी साबित हो सकती है. इस लिए इस की कुछ ऐसी किस्में हैं जिनमें कीट या बीमारियाँ नहीं होती हैं। किसान इस सब्जी की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।ऐसे में अगर किसान उन्नत किस्मों का चयन करेंगे तो उन्हें निश्चित रूप से उत्पादन मिलेगा। तो आइये जानते है इनके बारे में..

यह भी पढ़े- इस फ्री जितनी सस्ती खाद से पौधों को मिलता है अच्छा लाभ, देखे पूरी डिटेल

Table of Contents

लहसुन की उन्नत किस्मे

लसहुन की उन्नत किस्मो की बात करे तो यमुना सफेद 1 (जी-1) लहसुन की किस्म, यमुना सफेद किस्म 2 (जी-50) लहसुन किस्म, यमुना सफेद-3 (जी-282) लहसुन की किस्म और एग्रीफाउंड सफेद (जी-41) लहसुन किस्म है जो की 150-160 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है. और यह किस्मे 150-175 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की औसत उपज देती है। 

यह भी पढ़े- PM Matru Vandan Yojana: गर्भवती महिलाओं को इस मिलेंगे 6000 रुपये, जानिए इस योजना के बारे में और लाभ

लहसुन की खेती से कमाई

लहसुन की खेती से कमाई की बात करे तो लहसुन का मंडी में भाव 5000 रु से लेकर 9000 रु प्रति क़्वींटल औसत रहता है हालांकि यह कभी कभी कम भी हो जाता है इसका भाव मंडी और बाजार पर निर्भर करता है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment