देश में कई तरह के फसलों की खेती होती है, और अब किसान पारम्परिक खेती के साथ नई- नई तरह के फसल भी लगा रहे है साथ में बागवानी भी होती है, और यह फायदेमंद भी साबित हो रही है. ऐसे में लीची की खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है, तो आइये जानते है इसकी खेती और इससे होने वाली कमाई के बारे में…
Table of Contents
लीची की खेती के बारे में
जानकारी के लिए आपको बता दे लीची की खेती करना करना आसान है विशेषज्ञो के अनुसार लीची की खेती सर्दियों के मौसम में की जाती है। जल भराव वाले क्षेत्र लीची के लिए उपयुक्त नहीं होते है। भारत में एक प्रकार की लीची का उत्पादन नही होता है। यह कई प्रकार की होती है। इसका पौधा लगाने के लिए लकड़ी का बुरादा, सड़ी खाद जेसी चीजों का प्रयोग होता है।
लीची की खेती से कमाई
अगर बात की जाये तो लीची के फल की खेती में से होने वाले कमाई की तो पौधे से पेड़ बनने में 15 से 18 सालों तक का समय लग जाता हैं, जिसके बाद यह हर साल 200 से 250 किलोग्राम तक फल मिल जाते हैं। इसका मार्केट में क्वालिटी के हिसाब से लीची को 150 रुपये किलो के आसपास भाव पर बेचा जाता है. हलाकि यह कीमत बहुत हद तक इसके बाजार भाव पर निर्भर करती है. और अच्छी कमाई होती है.