Madhya Pradesh: जिस आदिवासी नाबालिग के साथ कुकर्म हुआ, पुलिस ने उसे ही धमकाया, सभी बलात्कारियों के नाम बताए, तो तोड़ देंगे हाथ पैर

By
On:
Follow Us
– शिवराज का ये कैसा सुशासन ?
– जिस आदिवासी नाबालिग के साथ कुकर्म हुआ, पुलिस ने उसे ही धमकाया, सभी बलात्कारियों के नाम बताए, तो तोड़ देंगे हाथ पैर 
NITIN DUBEY ✍️ 9630130003: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के जिलों में मीडिया के मंचों पर और सभी मंचों पर महिला सुरक्षा की बात करते हैं। बहनों को 1000 रुपए देने की बात करते हैं। भान्जियो को बेफिक्र रहने का दावा करते हैं,
 लेकिन उनके ही विधानसभा क्षेत्र में विलुप्त होने की कगार पर आदिवासी समुदाय की एक नाबालिग बालिका के साथ कुछ लोगों ने कुकर्म किया फिर उस नाबालिग को पुलिस ने धमकाया कहा कि, सभी बलात्कारियों के नाम एफआईआर में दर्ज नहीं कराना, नहीं तो हाथ पैर तोड़ दिए जाएंगे। ऐसा पीड़ित नाबालिक बालिका के पिता ने मुख्यमंत्री को आवेदन देते हुए बताया। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी थाना अंतर्गत वाया गांव की यह घटना है। दुष्कर्मियों ने इस नाबालिग को गांव से उठाया फिर उसे सुनसान जगह ले गए और इसके साथ कुकर्म किया। जब पीड़ित बालिका ने अपने परिजनों को यह घटना बताई तो यह लोग रेहटी थाने पहुंचे जहां पुलिस ने सभी आरोपियों के नाम नहीं लिखवाने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया । पुलिस का कहना था कि एक नाम किसी का भी दिखलाओ ज्यादा नाम इस घटना में नहीं लिखवाना है। इस पीड़ित नाबालिग और इसके आदिवासी पिता को धमकाया भी गया। यह है मुख्यमंत्री का आदिवासी प्रेम। खुद की विधानसभा में जब कोई नाबालिक सुरक्षित नहीं है तो फिर पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री महिला सुरक्षा का दावा कैसे करते हैं?
इससे पहले मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र शाहगंज, नसरुल्लागंज में भी आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी संगीन घटनाएं हो चुकी हैं जो सरकार पर ही नहीं हमारे समाज पर एक कलंक है। 
मुख्यमंत्री कोई भी हो सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन ऐसी अमानवीयता की हद पार करने वाली घटनाओं पर गंभीर और कठोर कार्रवाई जरूरी है। पुलिस और हमारे तंत्र का उस पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति पूर्वक रवैया ,न्याय प्रिय रवैया और सामाजिक रवैया होना बेहद आवश्यक है तभी समाज सुरक्षित, भयमुक्त और अपराध मुक्त रह सकेगा। टीवी पर बोलने से, मंचों से नारे लगाने से और दीवारों पर नारे लिखने से कुछ नहीं होगा।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment