सतना (जनक्रांति न्यूज़) अवध गुप्ता : लीनेस क्लब सतना संकल्प की अध्यक्ष जया जायसवाल के नेतृत्व में महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर पन्नीलाल चौक स्थित शिव मंदिर पर ठंडई मीठे चावल व चने के का प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें पन्नीलाल चौक के व्यापारी संघ के सदस्यों व क्लब के सदस्यों का विशेष योगदान रहा इस मौके पर सचिव सिमरन होत चंदानी पूजा होत चंदानी मोना छमा त्रिपाठी रितु अग्रवाल व्यापारी संघ से विकास टंडन उमंग गोयल आदि सदस्य उपस्थित रहे
Mahashivratri: महा शिवरात्रि के अवसर पर लीनेस क्लब द्वारा प्रसाद वितरण
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com