Mahindra की झन्नाट XUV700 का लक्ज़री वेरिएंट लांच, धाकड़ इंजन के साथ मिलेंगे लक्ज़री फीचर्स

By
On:
Follow Us

Mahindra XUV700: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय और स्मार्ट SUV XUV700 का नया वेरिएंट AX5 Select (एएक्स5 सिलेक्ट) बुधवार को पेश किया. कंपनी ने इस वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.89 लाख रुपये बताई है. कंपनी ने इस मौके पर कहा है कि हमारा लक्ष्य नए वेरिएंट के जरिए आकर्षक कीमत में प्रीमियम सुविधाएं देना है. इस SUV की लग्जरी को अब और लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार, नए वैरिएंट AX5 Select में स्काईरूफ, डुअल 26.03 सेमी एचडी सुपरस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और सेवन-सीटर कॉन्फिगरेशन दिया गया है.

यह भी पढ़े :- बजनदारों की रौनक बढ़ाने आयी न्यू लुक Royal Enfield Bobber 350, झक्कास लुक के साथ मिलेगा जब्बर लुक

ये है एक्स-शोरूम कीमत (Ye hai ex-showroom ki kimat)

वैरिएंटपेट्रोलडीजल
AX5 Select MT16.89 लाख17.49 लाख
AX5 Select AT18.49 लाख19.09 लाख

Mahindra XUV700 ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑप्शन

खबर के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि जो फीचर्स आमतौर पर हाई-एंड मॉडल्स में मिलते हैं, वो अब AX5 Select में भी उपलब्ध हैं. ये कम कीमत में लग्जरी की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. आपको बता दें, कंपनी ने AX7L ट्रिम पर Limited Blaze Edition के साथ 7-seater MX वैरिएंट भी लॉन्च किया था. इसमें ब्लेज रेड कलर, डुअल-टोन ब्लैक एक्सटीरियर एलिमेंट्स और ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ रेड एक्सेंट्स हैं. कंपनी ने ये भी बताया है कि उसने वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ा दी है.

Mahindra XUV700 इंजन (XUV700 Engine)

XUV700 को 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है जो 200hp पावर और 380Nm टॉर्क जेनरेट करता है या 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ. डीजल इंजन दो ट्यूनिंग में आता है – 155hp और 360Nm एंट्री-लेवल वेरिएंट में और 185hp और 420Nm हाईर-स्पेक वेरिएंट में. महिंद्रा XUV700 SUV का मुकाबला मुख्य रूप से टाटा हैरियर, टाटा सफारी, MG हेक्टर, MG हेक्टर प्लस, हुंडई अ Alcazar और ज Jeep कम्पास से है. ये SUV कंपनी की काफी डिमांड वाली गाड़ी है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment