Manawar मनावर नेशनल लोक अदालत में 55 लाख 82000 की हुई वसूली

By
On:
Follow Us
मनावर जनक्रांति न्यूज़ फिरोज़ ख़ान आरके: मनावर न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत में विभिन्न विभागों में लंबित लगभग 55 लाख 82 हजार रुपए की वसूली हुई तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष तथा एडीजे प्रथम भूपेंद्र नगवाल ने बताया कि  विद्युत वितरण कंपनी के बकाया बिलों की तीन लाख 44900 बैंकों की 50लाख 14 हजार नगर पालिका के जलकर की 1 लाख 28हजार 310 अन्य की 95 हजार 495 की वसूली हुई एडीजे भूपेंद्र नकवाल ने बताया कि उनकी खंडपीठ में एक प्रकरण सिविल 19 क्रिमिनल द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अमित भूरिया की खंडपीठ में सिविल के 51 प्रकरण व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक नरेंद्र कुमार भंडारी की खंडपीठ में एक सिविल 34 क्रिमिनल व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 फाल्गुनी शर्मा की खंडपीठ में क्रिमिनल के 34 तथा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 कृष्णा बोहरा की खंडपीठ में 45 प्रकरण क्रिमिनल और एक सिविल का
 पक्षकारों के साथ आपसी समझौता से निराकरण किया गया प्रकरण के निराकरण में अभिभाषक संघ अध्यक्ष युसूफ खान ओर सभी अभिभाषकों की भूमिका सराहनीय रही।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment