Mauganj : सवारियों से खचाखच भरी बस के गेट में खड़े एक यात्री की गिरने से मौत
मऊगंज : सवारियों से खचाखच भरी बस के गेट में खड़े एक यात्री की गिरने से मौत हो गई,उसके साथियों द्वारा अस्पताल लाया गया पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, घटना रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र के भेला पहाड़ की बताई जा रही है। सीधी से मऊगंज चलने वाली महाबली ट्रेवल्स की बस खचाखच सवारियां भरकर मऊगंज जा रही थी, जैसे मऊगंज थाना क्षेत्र के भेला पहाड़ में बस पहुंची तो गेट के समीप खड़े एक यात्री तेज रफ्तार चलती बस से नीचे गिर गया,यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मृतक गोलू सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर का निवासी बताया जा रहा है। जो सीधी जिले में सैनिक इंडस्ट्री रेता खदान मे कर्मचारी के रूप में कार्य करता था, आज गोलू सिंह छुट्टी लेकर अपने साथियों के साथ घर जाने के लिए निकला था जो सीधी से महाबली ट्रेवल्स की बस में सवार होकर मऊगंज आ रहा था ,मऊगंज से उन्हें देबरिया जाने के लिये बनारस से ट्रेन पकड़ना था, पर घर पहुंचने से पहले मऊगंज आते समय भेला पहाड़ में बस से गिरने से मौत हो गई।
– अतुल गुप्ता मऊगंज रीवा (M.P.)
9993789789