Mobile लूट के आरोपी को मऊगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

लूट के आरोपी को मऊगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
रीवा मऊगंज पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह रीवा के निर्देशन मे एवं मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल व एसडीओपी नवीन दूबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के हमराह स्टाफ को मिली सफलता फरियादी सूचनाकर्ता अजय कुमार कोल निवासी ग्राम दामोदरगढ़ थाना मऊगंज में इस आशय की रिपोर्ट लिखायी की दिनांक 10.04.2023 के शाम को वह जब अपनी किराना दुकान के बाहर टहल रहा था तभी अचानक एक बिना नम्बर RJ – 15 यमहा मोटर सायकल से दो लड़के आये और मोबाइल छीनकर भाग गये जिसकी रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रंमाक 273/2023 धारा 392.34 ता.हि तत्काल अपराधियों की पता तलाश की गई मुखबिर की सूचना पर लूटेरे शनि पटेल निवासी देवरा थाना शाहपुर जिला रीवा को अभिरक्षा में लिया और पूछताछ की गई तथा जिस मोटर सायकल में लूट की वारदात किये थे उसे जप्त की गई तथा दूसरे लूटेरे की तलाश जारी है । आरोपी शनि पटेल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया लूट में प्रयुक्त बिना नम्बर मोटर सायकल यमहा RJ – 15 कीमती 1,80,000 रुपये का जप्त किया गया । 
महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक राजकुमार मिश्रा , उप निरी कमल सिंह वरकड़े , उप निरी बीसी विश्वास सउनि नारेन्द्र मिश्रा , प्रधान आरक्षक 275 राजेन्द्र सिंह , आरक्षक 1168 विवेक यादव , आरक्षक 777 नीलेश सिंह , आर . 71 पवन मेड़ा का विशेष योगदान रहा ।
– अतुल गुप्ता मऊगंज रीवा (M.P.) 9993789789
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment