- मऊगंज को जिला बनाने के प्रारूप की अधिसूचना जारी
- 10 मई के बाद दिया जाएगा मूर्त रूप
- 15 अगस्त से बैठेंगे कलेक्टर व एसपी
रीवा: मध्यप्रदेश का 53 वां जिला मऊगंज को बनाने के लिए प्रारूप की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यहां रीवा से कटकर बनने वाले मऊगंज जिले में अभी हनुमना, नईगढ़ी और मऊगंज तहसील शामिल है। वहीं देवतालाब उप तहसील को नई तहसील बना दिया जाएगा। ऐसे में नवागत जिले में चार तहसीलें हो जाएंगी। जबकि मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी को मिलाकर विकासखंडों की संख्या तीन ही रहेगी। इसी तरह विधानसभा के दो क्षेत्र रहेंगे। जिसमे मऊगंज और देवतालाब विधानसभा होंगी। बता दें कि चार दशकों से चल रही मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 मार्च 2023 को मऊगंज जिला बनाने की घोषणा की थी।
– अतुल गुप्ता मऊगंज रीवा (M.P.) 9993789789