MP Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश की सड़कों को सुगम और बेहतर बनाने के लिए 750 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृति

By
On:
Follow Us


रीवा (जनक्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश की सड़कों को सुगम और बेहतर बनाने के लिए 750 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति दी गई है, मुख्यमंत्री ने आज यानी 20 फरवरी 2023 को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से प्रदेश के 413 नगरीय निकायों की सड़कों के लिए कायाकल्प अभियान में 750 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के साथ ही 350 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त सिंगल क्लिक से नगरीय निकायों को ट्रांसफर किया है. इस कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश के 413 नगरीय निकाय वर्चुअली जुड़े. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर, मंदसौर, जौरा, रामपुर नेकिन और धनपुरी नगरीय निकायों के पदाधिकारियों से वर्चुअली संवाद भी किया.

आपको बता दें कि कार्यक्रम को विवादित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के नगरों की आंतरिक सड़कें ठीक हों और नागरिकों का जीवन सुगम हो, इस उद्देश्य से प्रदेश के इतिहास में पहली बार राज्य सरकार अपने बजट से नगरीय निकायों को सड़कों के रख-रखाव के लिए राशि उपलब्ध करा रही है. सड़कों का रख-रखाव नगरीय निकायों का दायित्व है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय निकायों को अपने स्तर पर वित्तीय स्त्रोत बनाने के लिए नवाचार करने होंगे. इस दिशा में इंदौर नगर निगम द्वारा सोलर प्लांट लगाने के लिए ग्रीन बॉण्ड जारी कर नवाचार किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी नगरीय निकाय अपने क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास करें.

 

सीएम शिवराज ने कहा कि सड़कों के रख-रखाव का कार्य समय-सीमा में होगा. अगले 15 से 20 दिन में टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण कर, एजेंसी निर्धारित करते हुए मई माह तक सभी सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए. इससे वर्षा ऋतु में नागरिकों को सुविधा होगी. यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो.

आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान का कहना था कि मध्य प्रदेश में पूरे भारत देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके पीछे जन-प्रतिनिधियों का और जन-भागीदारी का सहयोग जुड़ा हुआ है. मार्च माह में पुन: स्वच्छता सर्वेक्षण आरंभ होने वाला है. सभी नगरीय निकाय, नागरिकों से संवाद और प्रशासन को सक्रिय करते हुए इस दिशा में प्रयास शुरू कर दें. नगरों में वार्ड स्तर पर स्वच्छता के लिए प्रतियोगी भावना से कार्य हो. इसमें रहवासी संघों और नागरिकों का सहयोग लिया जाए. स्वच्छता में प्रथम स्थान पर रहने के लिए हम सभी को प्रयत्नों और परिश्रम की पराकाष्ठा करना है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment