Bhopal: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है लगातार राजनीतिक पार्टियों बैठक कर सभी विधानसभा में प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू कर चुकी है वही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी लगातार बैठक के कर रही है इसी तरह मध्य प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भोपाल पहुंचे इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन को लेकर कहां की ऐसे उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठावान हो, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद ही पहली लिस्ट आएगी।
BJP का मध्य प्रदेश में हारी हुई विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों पर मंथन पूरा हो गया है भाजपा इसी माह सितंबर के पहले पखवाड़े में ही हारी हुई सीटों पर प्रत्याक्षियों की दूसरी सूची जारी कर सकती हैं पिछले चुनाव में प्रदेश की 230 सीटों में से भाजपा 103 पर हार गई थी इनमें से 39 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है अब पार्टी जल्दी ही बची 64 सीटों पर प्रत्यक्ष की सूची जारी करेगी।
भाजपा ने प्रत्याशी चयन का फॉर्मूला सिर्फ जिताऊ उम्मीदवार रखा है। इसके सामने पार्टी परिवारवाद और उम्र का भी कोई बंधन नहीं रख रही है। पार्टी हर कीमत पर कीमत पर 2023 का चुनाव जीतना चाहती है, क्योंकि इससे ही भाजपा की 2024 की राह आसान होगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ सीटों पर पार्टी ने सिंगल नाम तय कर लिए हैं। यहां पर पार्टी के सर्वे और स्थानीय नेताओं ने भी एक राय से उनके नाम पर सहमति दे दी है। वहीं, कुछ सीटों पर दो से तीन लोगों का पैनल बनाया गया है। दरअसल इन सीटों पर सर्वे रिपोर्ट के बाद भी दो से तीन उम्मीदवारों ने चुनाव लडऩे का दावा किया है। ऐसे में अब पार्टी ने उनका पैनल बनाकर शीर्ष नेतृत्व को भेजना का निर्णय लिया है। साथ ही नेताओं ने किसी भी प्रकार के अंदरुनी कलह बढऩे से पहले ही उसके डैमेज कंट्रोल की तैयारी भी शुरू कर दी है।
भाजपा नहीं बदलेगी कोई प्रत्याशी
पहली सूची के 39 उम्मीदवारों में से एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। इसके डैमेज कंट्रोल के लिए भी शीर्ष नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने साफ कर दिया है कि पार्टी पहली सूची के किसी भी प्रत्याशी का टिकट अब नहीं बदलेगी। बता दें, भाजपा में छतरपुर, चाचौड़ा, झाबुआ, महेश्वर समेत कई सीटों पर प्रत्याशियों का खुलकर विरोध हो रहा है।
कट सकते हैं 50 विधायकों के टिकट
प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा बहुत गंभीरता से काम कर रही है। इसके लिए सर्वे रिपोर्ट को सामने रख कर जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों का गुणा भाग लगाया जा रहा है। इस बार पार्टी के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी है। वहीं, क्षेत्र में विधायकों के खिलाफ भी नाराजगी है। यह बातें पार्टी के सर्वे रिपोर्ट में सामने आई हैं। इसको देखते हुए पार्टी अपने विधायकों की सीटों को लेकर गुजरात फॉर्मूला पर टिकट वितरण की रणनीति बना रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी 50 के करीब विधायकों के टिकट काट सकती है।
भोपाल 2 सितंबर 2023 कुछ समाचार माध्यमों ने आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों एवं पैनल की सूची जारी की है। कांग्रेस पार्टी ने इस तरह का कोई भी पैनल या प्रत्याशी सूची जारी नहीं की है। इस तरह की सभी खबरें भ्रामक और असत्य हैं।
के के मिश्रा, अध्यक्ष मीडिया विभाग, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल
MP कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर शुरू: आज जिला अध्यक्षों-जिला प्रभारियों की हुई मीटिंग, कमलनाथ बोले- प्रभारी तय करेंगे उम्मीदवार, जमीनी स्तर पर लिया जाएगा फीडबैक
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया। शनिवार को पीसीसी कार्यालय में प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक ली। इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल हुए। मीटिंग में जिला अध्यक्षों को आरोप पत्र की कॉपियां दी गई हैं। हर विधानसभा में करीब 50-50 हजार आरोप पत्र बांटे जाएंगे। बैठक के बाद अब जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी से वन टू वन चर्चा की जा रही है।
कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों को लेकर मैराथन मंथन:जिला अध्यक्ष और प्रभारियों ने बंद लिफाफे में सौंपे नाम; सुरजेवाला, जितेंद्र सिंह ने ली वन-टू-वन मीटिंग
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को लेकर कांग्रेस में मैराथन बैठकें शुरू हो गई है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह अलवर, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय कुमार लल्लू और सांसद सप्तागिरी उल्का ने जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग की।
9 घंटे में 5 संभागों की हर सीट पर डिस्कसन हुआ। दोपहर 1 बजे से PCC दफ्तर के थर्ड फ्लोर पर मीटिंग हॉल में कांग्रेस के चारों नेताओं ने सबसे पहले ग्वालियर संभाग के सभी जिलों के अध्यक्ष और प्रभारियों से बंद लिफाफे में संभावित उम्मीदवारों के नाम लिए।
इसके बाद लिफाफा खोलकर इन नामों पर विधानसभावार करीब 5 से 7 मिनट तक चर्चा की। रात 9 बजे तक ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन और इंदौर संभाग के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों पर ही चर्चा हो पाई।
लिफाफे में मिले नाम और सर्वे का डाटा मिलाकर क्रॉस चेकिंग की गई
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह ने सर्वे के डाटा में आए नामों से क्रॉस चेक किया। जिन सीटों पर जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों के दिए नाम और सर्वे के नाम मैच नहीं हुए। वहां नेताओं ने जिला अध्यक्षों, प्रभारियों से सवाल जवाब करके वजह पूछी।
15 सितंबर तक घर-घर बांटे जाएंगे आरोप पत्र
वन टू वन चर्चा के पहले हुई बैठक में सभी जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को कहा गया है कि बीजेपी सरकार के खिलाफ तैयार किए गए आरोप पत्र को 15 सितंबर तक घर-घर बांटना है। हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 50 हजार घरों को कवर करते हुए आरोप पत्र पहुंचाना है। मंडलम सेक्टर स्तर पर ग्राम चौपाल लगाकर सामूहिक भोज किया जाएगा। चौपाल के बाद गांव में यात्रा निकालनी है। इसके लिए मंडलम सेक्टर अध्यक्षों को जिम्मेदारी तय करने को भी कहा है।
रविवार को होगी बचे संभागों की मीटिंग
देर रात तक चली वन टू वन मीटिंग के बाद अब भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों की सीटों पर रविवार को चर्चा होगी। इसके अलावा रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों से रविवार को चर्चा की जा सकती है।
रविवार को इलेक्शन कमेटी के सदस्यों से होगी वन टू वन चर्चा
रणदीप सुरजेवाला, जितेन्द्र सिंह अलवर, अजय कुमार लल्लू, सप्तागिरी उल्का रविवार को मप्र की चुनाव समिति के सदस्यों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे। इसमें मप्र के तमाम फैक्टर्स और कमजोर-मजबूत वाले इलाकों को लेकर चर्चा होगी।
कमलनाथ ने कहा- जिला अध्यक्ष और प्रभारी तय करेंगे उम्मीदवार
जिला अध्यक्षों-जिला प्रभारियों की बैठक के बाद अब संभाग वार उम्मीदवारों के नाम लिए जाएंगे। सभी जिलाध्यक्ष बंद लिफाफे में हर सीट पर तीन-तीन नामों का पैनल लेकर पहुंचे। हर एक संभाग को एक-एक घंटे का समय दिया गया है। विधानसभा के दावेदारों की पैनल लिस्ट रणदीप सुरजेवाला और जितेंद्र सिंह को सौपेंगे। दोनों नेता जमीनी रिपोर्ट लेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैंने कोई सूची जारी नहीं की, जो जिला अध्यक्ष और प्रभारी तय करेंगे उनमें से ही उम्मीदवार बनेगा।
एमपी में चुनाव को लेकर उत्साह- जितेंद्र सिंह
मीटिंग से पहले स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में भारी उत्साह है। यहां के उम्मीदवार मुझे खोजते हुए अलवर से लेकर दिल्ली तक पहुंचे। यहां जब आया तो देखा कि प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में गजब का जोश है। हमें अनुशासित रहना है, सही दायरे में रहकर अपनी बात कहें।
ग्रास रूट लेवल पर लिया जाएगा फीडबैक
जितेंद्र सिंह ने कहा कि टिकट के लिए उम्मीदवारों का ग्रास रूट लेवल पर फीडबैक लिया जाएगा। आज से हमारी बैठकर शुरू हो रही है। हमारी कोशिश होगी कि जल्द ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाए। सितंबर के दूसरे हफ्ते तक उम्मीदवारों की सूची आने की उम्मीद कर सकते हैं।
रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज से मन्त्रणा का दौर शुरू हो रहा है। हर नेता से मिलने की कोशिश की जाएगी और उनसे राय ली जाएगी। प्रदेश में बार बार बहनों की बात करने वाले शिवराज की सरकार में महिलाएं सबसे असुरक्षित है। हर रोज एक बलात्कार की घटना राजधानी में हो रही है। किस बात की जन आशीर्वाद यात्रा जब प्रदेश में असुरक्षा है। बेटियां, महिलाएं असुरक्षित है, बीजेपी सरकार पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है।
इस बैठक में प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह समेत दिग्गज नेता मौजूद रहे।
आज से मैराथन मीटिंग शुरू
मध्य प्रदेश में आज से कांग्रेस का मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया है। पीसीसी कार्यालय में लगातार चार दिन तक कांग्रेस की मैराथन बैठक चलेगी। प्रदेश प्रभारी रणदीप और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र आज एमपी दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ बैठक की।
बता दें कि 2 से 5 सितंबर तक पीसीसी में अलग-अलग बैठक होगी। जिसमें पहली सूची समेत कई अहम निर्णय सामने आएंगे। सितंबर के पहले पखवाड़े में कांग्रेस पहली सूची जारी हो सकती है।
ऐसे रहेगा बैठकों का दौर
2 सितंबर को जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की बैठक। 3 सितंबर को चुनाव समिति के सदस्यों के साथ करेंगे बैठक। 4 सितंबर को विधायकों से करेंगे वन टू वन चर्चा। 5 सितंबर को कोई भी कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता कर सकते हैं मुलाकात।