धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या क्षेत्र में फैली सनसनी
अलीराजपुर टॉकीज चौराहे के समीप शनिवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारा। जिससे लोगो मे भय का माहौल बन गया। दिनदहाड़े हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक नवनित उर्फ भय्यु पिता रमेश राठवा निवासी उदयपुर गुजरात वर्तमान मे विशाल पेट्रोल पंप के पास जीजा राजू चौहान के यहा रहता था घटना की जानकारी लगते ही अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह सहित पुलिस बल मोके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया फिलहाल पुलिस जांच बारीकी से जांच कर रही हैं।
– मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर