नेपानगर (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया: देश में बढ़ती मंहगाई के विरोध में नेपानगर में अम्बेडकर चौराहे पर नगर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, गैस की टंकी पर माला पहनाकर और हाथों में नारे लिखी तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही महिला कांग्रेस ने ढ़ोल और मंजीरे बजाकर सरकार तक आवाज पहुचाने की कोशिश की गई। धरना प्रदर्शन महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष और वार्ड नंबर 11 की पार्षद योगिता दामू पाटिल के नेतृत्व में कांग्रेस नेत्रियों ने किया। बैनर,पोस्टर पर नारे लिख, मंहगा गैस, मंहगा तेल, सदन में हो गए भाजपाई फेल के नारे लगाए। महिला नेत्रियों ने सरकार ने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। मनमोहन सिंह की सरकार के समय गैस के दाम बढ़ने पर सरकार में बैठे विपक्षी तब हंगामा खड़ा कर देते थे, लेकिन आज गैस की टंकी 1100 रूपए की हो गई है अब उन्हें मंहगी नहीं लग रही है। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और पाधिकारी मौजूद रहे।
आरती चंद्रकांत लांडे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष, महिला कांग्रेस







