NMIMS इंदौर: Wittyhacks 3.0 Organized at Narsee Monjee Institute of Management Studies, Indore

By
On:
Follow Us



 इंदौर: नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, इंदौर में आयोजित हुआ Wittyhacks 3.0, जिसे डाटाकोड कम्युनिटी द्वारा संचालित किया गया। Wittyhacks एक ऐसे हैकथॉन है जो लगातार ३६ घंटो तक चलती है। Wittyhacks के तीसरे साल में 650 से ज्यादा team ने रजिस्टर करवाया जिसमें से 50 teams का चयन हुआ
जो विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों थे। Wittyhacks में बच्चों को गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और एम एल एच से आये हुए डेवलपर्स एवं मेंटर का मार्गदर्शन और आपस में नेटवर्किंग करने का मौका मिला। हैकथॉन को प्रभावशील बनाने के लिए विद्यार्थियों के मध्य फन एक्टिविटीज और सेशन्स के साथ प्रोत्साहित किया गया। Wittyhacks का मुख्य उद्देश्य इंदौर जैसे मध्य भारत के शहरों में हैकथॉन कल्चर को बढ़ावा देना एवम कंप्यूटर
क्षेत्र मे अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थियों को लाभ पहुंचना रहा।
जिससे बच्चों का मनोबल बड़े और वह अधिक से अधिक बच्चे इस क्षेत्र में आगे बढ़े। Wittyhacks में इस वर्ष 50% छात्राओं को शामिल किया गया क्योंकि हर बार देखा जाता है कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में छात्राएं कही पीछे छूटती
जा रही है, इस गैप को कम करने के लिए छात्रों को अधिक अवसर प्रदान किया गया। Wittyhacks के प्रथम तीन विजेतों को पुरुस्कार प्रदान किए गए।


For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment