रीवा (एम पी जन क्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा:-अगर किसी को भी अपने फ्यूचर के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट करना है। तो सरकार द्वारा चलाई गई NPS निवेश से बेहतर कुछ हो ही नही सकता जो आप इस फोटो में देखकर समझ सकते है।
मान लीजिए किसी का जन्म 1,990 में हुआ है तो अभी उसकी उम्र होंगी 32 साल। उसे 60 साल की उम्र तक पैसे जमा करना होता है। मतलब वो कुल 28 साल पैसे जमा करेंगे। 1000 रुपये मासिक के हिसाब से कुल 3,36,000 रुपये आप जमा करेंगे।
इस तरह से लगभग 11% ब्याज के हिसाब से कुछ कॉर्पस ( मूल + ब्याज ) 22,51,937 रुपये बनते है।
60 साल की उम्र होने पर कुल कॉर्पस अमाउंट का 60% मतलब 13,51,162 रुपये आपको एक साथ लमसम मिल जायगे। और बाकी 40% का 4,504 रुपये मासिक पेंशन मिलेंगी।
ध्यान रहे सरकारी कर्मचारी जिसे पेंशन मिलेंगी उनका NPS नही होंगा
3 साल बाद चाहे तो 25% पैसे इमरजेंसी में निकल सकते है