मध्यप्रदेश/डिंडौरी। डिंडोरी जिले के अमरपुर शासकीय महाविद्यालय अमरपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस ) विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य संदीप सिंह के मार्गदर्शन में रामगढ़ में 25 मार्च से 31 मार्च तक एनएसएस कैंप लगाया गया हैं। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें आम नागरिकों को कुछ महत्पूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई। जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, नशामुक्ति, लाड़ली बहना योजना इसके अलावा कुछ सामुदायिक केंद्र जैसे ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी एवं रामगढ़ के सरपंच वंदना ठाकुर से संपर्क कर परिचर्चा की गई। एनएसएस रैली में महाविद्यालय के स्टाफ डॉ. सीमा सस्त्या ( एनएसएस प्रभारी ), डॉ. अदिति पिटानिया, डॉ. पूजा ज्योतिषी, सुश्री हुस्नारा अंसारी, डॉ. सुनील काकोडिया, दीपक कुमार सिंगरौल एवं एनएसएस के सभी सदस्य विद्यार्थी मौजूद रहे।
– धरम सिंह राठौर, जिला डिंडोरी मध्यप्रदेश।
मो न. 6263079151






