अलीराजपुर : ऑपरेशन हेलो के तहत पुलिस की सायबर शाखा व्दारा बड़े स्तर पर मोबाईल गुम होने से संबंधी प्राप्त आवेदनो को गमभीरता से लेते हुऐ । सायबर पुलिस टीम को मोबाईल खोजने हैतु निर्देशीत किया गया था । अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.आर. सेंगर, SDOP महोदय श्रीमती श्रध्दा सोनकर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी महोदय के नेतृत्व मे अलीराजपुर सायबर पुलिस टीम के व्दारा आवेदको के गुम मोबाईल हुऐ को ट्रेस कर कुल 20 मोबाईल को खोजा गया । जिनकी अनुमानीत किमत 3,11,532 रुपये है । उक्त मोबाईल आवेदको को बुलाकर उन्है प्रदान किये गये । उक्त कार्य में अलीराजपुर की तकनीकि सायबर पुलिस टीम प्र.आर. दिलीप चोहान, आर. विशाल धारवार, आर. प्रमोद भयड़िया व आर. राहुल तोमर का सराहनीय योगदान
रहा।
मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर 7974063831