कम बजट में दमदार फीचर्स और बढ़िया माइलेज वाली बाइक लेने का विचार कर रहे हैं तो Bajaj प्लेटिना 110 एबीएस आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. यह एक ऐसी शानदार बाइक है जो कम कीमत में ही आपको ये सभी फीचर्स दे देती है.
Table of Contents
दमदार इंजन पावर
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में आपको 115.45 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिलता है. इससे बाइक को 8.60 Ps की अधिकतम पावर के साथ 9.81 NM का दमदार टॉर्क मिलता है. इस सेगमेंट में यह इंजन पावर काफी अच्छी मानी जाती है. बाइक में 4 स्पीड वाला मैन्युअल गियरबॉक्स और एयर कूलिंग तकनीक दी गई है.
70 किमी की शानदार माइलेज
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस की माइलेज इस सेगमेंट में काफी ज्यादा है. बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके जरिए आपको सड़कों पर 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिल जाती है. बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं. लंबी सीट और सस्पेंशन बैठने में काफी आरामदायक हैं.
फीचर्स
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको सामने की तरफ DRLs और तेज हेलोजन हेडलैंप मिल जाता है. वहीं अन्य बाइक्स की तरह इसमें डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर मिलते हैं. बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही एबीएस का भी सपोर्ट दिया गया है.
कीमत
भारतीय बाजार में बजाज प्लेटिना 110 एबीएस की कीमतों को देखें तो आप इसे 80 हजार रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत से प्राप्त कर सकते हैं, वहीं इसकी ऑन-रोड कीमत 1 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. यह हीरो स्प्लेंडर प्लस, TVS Radeon, हीरो पैशन प्रो जैसी बाइक्स को टक्कर देती है.