- अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं:- विधायक कल्पना वर्मा
- राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है क्योंकि उन्होंने मोदी जी से अडानी के बारे में पूछा
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए सब कुछ करेगी
सतना: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोहावल ब्लॉक में रैंगांव विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा ने प्रेस वार्ता की प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 7 फरवरी, 2023 को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी महा घोटाले पर 2 सीधे सवाल पूछे
1. क्या अडानी की शेल कंपनियों में रु. 20,000 करोड़ या 3 बिलियन डॉलर हैं? अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता क्योंकि वो इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में है। यह पैसा कहां से आया? किसका काला धन है? ये किसकी शेल कंपनिया हैं? ये कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही है। कोई क्यों नहीं जानता? यह किसका पैसा है? कहा जाता हैं इसमें एक चीनी नागरिक भी शामिल है। कोई यह सवाल क्यों नहीं पूछ रहा है कि यह चीनी नागरिक कौन है?
2. प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है? उन्होंने श्री अडानी के विमान में सफर करते पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई। उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में, हवाई अड्डों के बारे में, श्रीलंका से हुई बात चीत के बारे में, बांग्लादेश के साथ अडानी के व्यवसाय के बारे में, ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक (भारत के) चेयरमैन के साथ बैठे श्री नरेंद्र मोदी और श्री अडानी की तस्वीरें, जिन्होंने कथित तौर पर 51 बिलियन का ऋण स्वीकृत किया था के बारे में दस्तावेज दिए।
अडानी के घोटाले पर संसद में श्री राहुल गांधी के भाषण में से राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और श्री राहुल गांधी के भाषण (लगभग पूरी तरह से) को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया। क्यों ? तथा दिये गये संसद के भाषण के ठीक 9 दिन बाद श्री राहुल गांधी के विरुद्घ डिंग इस्तेगासा मानहानि के मामले का प्रारम्भ कराना एक प्रश्न है ?
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना दुर्भावना पूर्ण एवं लोकतंत्र पर कुठाराघात है,राहुल गांधी ने राष्ट्र हित के मुद्दों को लेकर अपनी अबाज बुलंद करते आए हैं, महगाई वेरोजगारी भ्रष्टाचार पर केंद्र सरकार से सवाल करते रहे जिससे मोदी सरकार भागती रही, जो अडानी सन 2023 में 600 नम्वर पर था वो 2014 में 3 नम्बर पर पहुंच गया यह किसकी मेहरवानी है, जनता यह जानना चाहती है, यही सबाल राहुल गांधी ने उठाया था कि आपके उद्योगपति अडानी से क्या?संबंध है?राहुल गांधी का बस यही कसूर था सबाल करना,इसीलिए राजनीतिक खड़यंत्र कर उनकी सांसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया,सत्ता के दम पर सरकार कितना भी दमन करले लेकिन आने वाले समय में जनता हिसाब जरूर लेगी,इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा,आशुतोष तिवारी करही,वार्ता प्रभारी श्रीमती प्रभा जित्तू बागरी,प्रदेश सचिव, श्री जाकिर भाई, प्रवीण सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष,कृष्णम सिंह बघेल, अशोक शर्मा, जितेंद्र बागरी,मजनू मामा, गुलाम गौस,पेसू मास्टर आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
– अवध गुप्ता, सतना, 8085509313