Rewa भू माफिया का एक और कृत्य सामने आया एक ही जमीन का दो लोगों से सौदा

By
On:
Follow Us

रीवा (जनक्रांति न्यूज़) एच एल विश्वकर्मा: भू माफियाओं द्वारा फिर एक नया मामला रीवा शहर के बीचो बीच प्रकरण मैं आया है एक ही जमीन को एक ही विक्रेता द्वारा दो क्रेता के साथ सौदेबाजी की गई जिसमें के प्रथम इच्छुक खरीददार द्वारा 1 करोड़ रुपए में जमीन का सौदा तय हुआ और उससे अलग अलग किस्तों में लगभग 72 लाख 3 किस्तों में विक्रेता द्वारा अनुबंध के तौर पर राशि ले ली गई और जब प्रथम क्रेता रजिस्ट्री कराने रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचा तो उसे ज्ञात हुआ कि उक्त जमीन पहले ही बिक चुकी है यह बात ज्ञात होते हैं उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और वह फरियादी भागता हुआ नजदीकी पुलिस थाना अमहिया पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज की। बताया जाता है कि जमीन का सौदा किसी और से कर उसका एग्रीमेंट करवाने के बाद विक्रेता जोकि भूस्वामी था के द्वारा एग्रीमेंट के बावजूद भी ठीक उसी जमीन को किसी और को बेच दिया गया यह पूरा मामला रीवा शहर के अमहिया थाना अंतर्गत खूटेही स्थित बोदा बाग रोड का है बताया जा रहा है कि रीवा के ही ऊपरहटी निवासी संतोष मिश्रा के साथ यह धोखाधड़ी की वारदात हुई है अमहिया थाना अंतर्गत सब-इंस्पेक्टर दीपक तिवारी द्वारा धोखाधड़ी के विरुद्ध पुलिस केस दर्ज किया गया।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment