Rewa: मऊगंज विधायक के द्वारा नगर में निमार्णधीन करोडों का डिवाइडर चढ़ रहा भ्रस्टाचार की भेंट, दिन प्रतिदिन हो रहा है एक्सीडेंट

By
On:
Follow Us


 

Rewa: मऊगंज विधायक के द्वारा नगर में निमार्णधीन करोडों का डिवाइडर चढ़ रहा भ्रस्टाचार की भेंट, दिन प्रतिदिन हो रहा है एक्सीडेंट

मऊगंज नगर में करोड़ों की लागत से बनने वाला डिवाइडर से एक कार की टक्कर हुई जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई कार में सवार व्यक्ति बाल बाल बचे बता दे ठेकेदार रतन सिंह द्वारा नगर परिषद मऊगंज में पदस्थ उपयंत्री राजेश सिंह पटेल से साठगांठ कर गुणवत्ता विहीन डिवाइडर का निर्माण कार्य बेखौफ जारी है,सड़क के बीचो बीच बनने बाला डिबाईडर बिना किसी बेस के बनाया जा रहा है,अगर कोई तूफान आ गया तो यह डिवाईडर राहगीरों के लिये किसी हादसे से कम नही है,क्योकि सड़क डामर को छीलते हुए तीन ईच के लगभग खोदाई करके डिवाईडर को ढालकर खड़ा कर दिया है,जिसमे लगने बाली लोहे की सरिया सहित सीमेंट की भी जमकर चोरी हो रही है,अभी से जर्जर हाल दिख रहा है,वही निर्माणाधीन हुई डिवाईडर सही ढंग से तराई भी नही हुई,माना जा रहा है यह करोड़ों का डिवाईडर उपयंत्री की मिली भगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहा है और बनकर तैयार भी हुआ तू इसकी उम्र भी ज्यादा दिन के लिए टिकाऊ नहीं होगी बल्कि घातक साबित होगा। भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ रहे उक्त निर्माण कार्य का नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य की जांच कराया जाना जनापेक्षित है।

अतुल गुप्ता मऊगंज रीवा

9993789789

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment