Rose Farming: गुलाब की खेती देंगी लाखो रु की कमाई, इसकी खेती के बारे में और लागत की जानिए जानकारी,

By
On:
Follow Us

Rose Farming: देश में बहुत से प्रकार की फसलों की खेती की जाती है और लोग अब पारम्परिक फसलों की खेती के साथ और भी मुनाफे वाली फसलों की खेती कर रहे है. आज के समय में बहुत से लोग फूलो की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे है, अगर आप भी खेती में दिलचस्पी रखते है, तो आप भी फूलो की खेती से लाखो की कमाई कर सकते है। ऐसे में आज हम आपके लिए कम समय में अधिक मुनाफा देने वाली फसल गुलाब की खेती के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी बाजार में अधिक डिमांड रहती है, तो आइए जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- आलू की अधिक पैदावार देने के लिए जानी जाती है यह किस्मे, होंगा बम्पर उत्पादन, कैसे करे इसकी खेती जानिए

ऐसे करे पौधो की तैयारी गुलाब की खेती के लिए

अगर आप भी गुलाब की खेती करने का विचार कर रहे है, तो आपको जानकारी के लिए बता दे की खेत में पौधे लगाने के लगभग 4 से 6 सप्ताह पहले नर्सरी में बीज की बुवाई करें. यहाँ ध्यान रखे की अच्छे क़्वालिटी के पौधो के लिए अच्छे बीजो का चयन करे. इस के पौधे आप कलम विधि से तैयार या खरीदकर भी ला सकते है. और जब पौधा तैयार हो जाये तो आप इसे खेतो में रोपाई कर सकते है. इसके अलावा किसान कलम विधि से गुलाब के पौधे की खेती कर सकते हैं. पौधे लगाने के बाद हर10 से 15 दिनों के अंतराल पर सिंचाई जरूर करें. जिससे पौधे तेज़ी से विकसित होंगे। और आपको बेहतरीन क्वालिटी के फूलो का उत्पादन मिल सकेगा।

गुलाब की खेती के लिए मिटटी की जानकारी

आपको जानकरी के लिए बता दे की गुलाब की खेती हर प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है. लेकिन अगर आप इसकी खेती से अच्छा उत्पादन लेना चाहत है तो इसके किये आपको बलुई दोमट मिट्टी में इसकी खेती करनी चाहिए। साथ ही गुलाब के पौधे लगाते समय ध्यान रखें कि, इसकी खेती उचित जल निकासी वाली भूमि होनी चाहिए. साथ ही खेतो में सूर्य का प्रकाश भी अच्छी तरह से आना चाहिए।

यह भी पढ़े- घर पर आसानी से गमले में उगाये 1000 रु किलो वाली स्ट्राबेरी, जानिए उगाने के लिए आवश्यक सामग्री और तरीका

इतनी होती है लागत और इतनी कमाई गुलाब की खेती से

गुलाब की खेती से होने वाली कमाई की बात करे तो अगर आप इस फसल की सही तरह से देखभाल करते है, तो आप इसके एक पौधे से आप तकरीबन 2 किलोग्राम तक फूल हासिल कर सकते हैं. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, एक हेक्टेयर में अगर आप गुलाब की खेती करते है, तो इसके लिए आपको लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये के आसपास लागत लगाती है और गुलाब की खेती से होने वाली कमाई की बात करे तो यह 5 लाख से 8 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर सकता है. यह इसके क़्वालिटी और बाजार भाव पर भी निर्भर करती है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment