Royal Enfield की लोहालाट बाइक 650 सीसी सेगमेंट में धमाल मचाने को तैयार, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी है शानदार, रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी नई क्रूजर बाइक शॉटगन 650 को लॉन्च किया है. इस बाइक को खासकर 650 सीसी सेगमेंट में धमाल मचाने के लिए उतारा गया है. आइए, इस धांसू बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Table of Contents
दमदार इंजन और पावर (Damdaar Engine Aur Power)
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648 सीसी का पैरेलल एयर-कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 47 पीएस की अधिकतम पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है, जिसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच भी मिलता है.
वेरिएंट और कीमत (Variants Aur Kimat)
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 तीन वेरिएंट्स – शॉटगन 650 कस्टम, शॉटगन 650 कस्टम प्रो और शॉटगन 650 कस्टम स्पेशल में उपलब्ध है. इन तीनों वेरिएंट्स में से सबसे कम कीमत शॉटगन 650 कस्टम की है, जिसकी अनुमानित कीमत 3,59,430 रुपये है. वहीं, शॉटगन 650 कस्टम प्रो की कीमत 3,70,138 रुपये और शॉटगन 650 कस्टम स्पेशल की कीमत 3,73,000 रुपये है.
शानदार फीचर्स (Shaandar Features)
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 18 इंच का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील, डुअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक, फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, ट्रिपर नेविगेशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं.
यह भी पढ़े- Creta का सूपड़ा साफ कर देंगी Toyota की धाकड़ SUV, तगड़े फीचर्स के साथ कीमत भी इतनी
कड़े टक्कर की तैयारी (Kadhe Takkar Ki Taiyari)
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की सीधी टक्कर 650 सीसी सेगमेंट की ही दूसरी बाइक्स से होगी, जिनमें रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 शामिल हैं. माना जा रहा है कि शॉटगन 650 की दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक इसे इस सेगमेंट में काफी पसंद किया जाएगा.