Salman Khan: सलमान खान ने भांजी आयत के साथ मनाया 58th बर्थडे, केक काटकर किया जोरदार सेलिब्रेशन

By
On:
Follow Us

नई दिल्ली : 

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपना 58वां जन्मदिन अपनी भांजी आयत और परिवार और नजदीकी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. सलमान खान के साथ ही उनकी भांजी आयत का जन्मदिन भी 27 दिसंबर को ही आता है और उसके जन्म के बाद से सलमान खान अपना हर बर्थडे आयत के साथ सेलिब्रेट करते हैं. अपना जन्मदिन आयत के साथ मनाने के लिए सलमान खान एक रात पहले कलीना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सीधा वो अपनी बहन अर्पिता के घर पहुंच गए. यहां अर्पिता, आयुष शर्मा और परिवार के नजदीकी लोगों के साथ साथ उनके दोस्त बॉबी देओल भी मौजूद थे. बॉबी देओल ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जो काफी पसंद की जा रही हैं.

भांजी आयत के साथ काटा बर्थडे केक

अर्पिता शर्मा के घर पर सलमान खान के पूरे परिवार ने बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक तीन मंजिला शानदार केक सलमान खान और आयत ने मिलकर काटा. पार्टी में मौजूद सभी लोगों ने दोनों को विश किया. बॉबी देओल ने इन शानदार लम्हों की तस्वीरें सोशल मिडिया पर शेयर करते हुए लिखा- मामू आई लव यू. आपको बता दें कि बॉबी देओल को रेस 3 में  रोल देकर सलमान खान ने ही उनके डूबते करियर को सहारा दिया था. इसलिए बॉबी देओल सलमान खान को बहुत मानते हैं.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment