जायन्ट्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट सिटी का शपथ ग्रहण सम्मान समारोह सम्पन्न
सतना: जायन्ट्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट सिटी का शपथ ग्रहण सम्मान समारोह स्वर्ण पैलेस हवाई पट्टी रोड मैं मुख्य अतिथि महापौर योगेश ताम्रकार जायन्ट्स स्पेशल कमेटी मेंबर एम जे एस लाम्बा के विशिष्ट अतिथि एवम जबलपुर से आए फेडरेशन ऑफिसर सुरेंद्र पटेल शपथ ग्रहण अधिकारी रहे। दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश ताम्रकार ने कहा कि सफलता का बीज मनुष्य की इच्छा के रूप में जन्म लेता है, और उसकी इच्छा से ही वह बीज फलता है, बढ़ता है और एक दिन बड़े पेड़ का रूप धारण कर लेता है और वही पेड़ लोगों को फल, छाया, हवा और बेहतर पर्यावरण प्रदान करता है। अपनी इच्छा को शक्ति दें, अर्थात इच्छा को इच्छाशक्ति के रूप में परिवर्तित करें यह सफलता की पहली सीढ़ी है और अगर सफलता की पहली सीढ़ी पर चढ़ जाते हैं तो वहाँ से आगे तस्वीर अपने आप दिखने लगती है।
एम जे एस लाम्बा ने कहा कि आपका जूनून जब इंसान किसी काम को करने का फुल मूड बनाकर अपना समय, ऊर्जा और दिमाग एक ही दिशा में लगा देता है तो लोग कहते हैं कि इसे इस काम को करने का जूनून है और इसे एक दिन सफलता जरूर मिलेगी और बिलकुल वैसा ही होता है वह एक दिन सफल बन भी जाता है। वाकई में ये बिलकुल सत्य है कि जूनून एक ऐसी आंधी है जो बड़ी से बड़ी मुसीबतों से भी टकराते हुए अपना रास्ता खूब-ब-खुद बना लेती है।
आपका संयम सफलता की जो सबसे बड़ी खासियत है वो यह है कि उसे जिस पर भी फ़िदा होना होता है वह उसे तड़पाती बहुत है अर्थात उसकी परीक्षा बहुत ही जबरदस्त लेती है। इसलिए जिसे सफल होना है संयम तो रखना ही पड़ेगा अगर बड़ा लक्ष्य पाना है तो बड़ा इंतज़ार भी करना पड़ेगा क्योंकि बड़ी सफलता दिनों, हफ़्तों, महीनों में नहीं बल्कि कई सालों में मिलती है इसलिए आपको अपने संयम को बरकरार रखना होगा।
जायन्ट्स ग्रुप ऑफ स्मार्ट सिटी की अध्यक्ष मोना चोपड़ा सचिव राखी होतचंदानी कोषाध्यक्ष सिमरन होतचंदानी उपाध्यक्ष जितेंद्र सबनानी राजेश खूबचंदानी मीडिया प्रभारी श्याम लाल गुप्ता श्यामू सह सचिव रंजीत सेनानी सांस्कृतिक सचिव रुचिका खेड़ा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दीपक सोई डॉ श्रीमती मनीषा सोई संचालक मंडल में सरिता सिंह रजनी दिशूजा रेखा सिंह जान्हवी साहू ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। समाज सेवा के लिया वरिष्ठ समाज सेविका मंजूषा शाह को देहदान जैसे पुण्य कार्य हेतु समानित किया साथ ही सुरेश बड़ेरिया राजेश कोटवानी कमल पुरुषवानी विनोद गेलानी का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मनोहर डीगवानी रवि शंकर अग्रवाल गौरी बसंत शर्मा फेडरेशन आफिसर डॉ मनीषा सोई इजी निलांबर झा मोना चोपड़ा राजेश अग्रवाल श्याम लाल गुप्ता श्यामू राखी होतचंदानी रंजीत सेनानी कमल पुरुषवानी राधा मिश्रा चांदनी श्रीवास्तव मंजूषा शाह जान्हवी त्रिपाठी जया जायसवाल श्रीमती लम्बा रेखा सिंह जान्हवी साहू रुचिका खेड़ा जेठानंद वाधवानी जयकुमार होतचंदानी दयाल दास कापड़ी अशोक वाधवानी नितिन जैसवाल प्रेम प्रकाश वाधवानी संचालन डॉ श्रीमती मनीषा सोई जीतेंद्र सबनानी राजेश खूबचंदानी और आभार रवि शंकर अग्रवाल ने किया।
– अवध गुप्ता, सतना, मो 8085509313