Satna: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर्व पर बिरसिंहपुर, गैबीनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

By
On:
Follow Us

सतना (जनक्रांति न्यूज़) अवध गुप्ता : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर्व पर सतना जिले के बिरसिंहपुर स्थित गैबीनाथ धाम में आज भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है, गैबीनाथ धाम स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे पौराणिक मान्यता है कि यहां सैकड़ों साल पुरानी शिवलिंग पर जल चढ़ाने और पूजन करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है,

जानकार बताते हैं कि यहां स्थित शिवलिंग 400 वर्ष से भी पुरानी है, हालांकि प्राचीनता स्पष्ट प्रमाण नहीं मिलता, लेकिन लोगों की माने तो प्राचीन समय में यहां वीर सिंह नामक राजा का राज्य था जो महाकाल के उपासक थे, प्रतिदिन राजा वीर सिंह उज्जैन महाकाल की पूजा करने जाया करते थे जब वे बुजुर्ग हुए और दूर का सफर करने में असमर्थ थे तब उन्होंने उज्जैन महाकाल की तपस्या की और उन्हें यहां प्रकट होने की कामना की, 

भगवान भोलेनाथ बिरसिंहपुर स्थित गैबी नाथ धाम पर प्रकट हुए तब से इस स्थान को महाकाल का ही रूप माना जाता है. यही वजह है कि महाशिवरात्रि पर यहां हर वर्ष बड़ा मेला लगता है, और हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, गैबी नाथ धाम शिव भक्तों के लिए पूरे साल आकर्षण का केंद्र रहता है।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment