Satna मेडिकल कालेज का लोकार्पण करेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By
On:
Follow Us

सतना (जनक्रांति न्यूज़) अवध गुप्ता : सतना के नवनिर्मित मेडिकल कालेज का लोकार्पण 24 फरवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री कैलाश विश्वास सारंग के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित लोकार्पण समारोह में वन मंत्री विजय शाह,पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल,सांसद गणेश सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा एवं महापौर योगेश ताम्रकार भी होंगे शामिल। मेडिकल कालेज के उद्घाटन के बाद गृह मंत्री आदिवासी सम्मेलन को करेंगे संबोधित।

मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण समारोह के लिए 21 हजार 746 लोगों को आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण पश्चात मेडिकल कॉलेज परिसर में लगभग 10 हजार आमंत्रित व्यक्तियों को संबोधित करेंगे।तदुपरांत मेडीकल कॉलेज भवन में दोपहर का भोजन करने के बाद हवाईअड्डे के समीप आयोजित कोल समाज के सम्मेलन में लगभग एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करने हैलीकॉप्टर से हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगे।

सतना: छत्रपति शिवाजी महाराज जी की निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

सतना (जनक्रांति न्यूज़) अवध गुप्ता : सतना शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा सतना शहर के सेमरिया चौक टाउन हॉल मैदान से निकाली गई जिसमें विभिन्न सामाजिक- राजनैतिक संगठन, सर्व समाज की महिलाएं व पुरुष सम्मिलित हुए शोभा यात्रा का आयोजन अखिल भारतीय कुर्मवंशी क्षत्रिय महासभा सतना द्वारा किया गया जिसके सह-आयोजक छत्रपति शिवाजी महाराज शोभायात्रा समिति रही इस शोभायात्रा समिति के सदस्य सभी संगठनों के मुखिया व पदाधिकारी हुए।शोभायात्रा टाउन हॉल मैदान सेमरिया चौक से प्रारंभ हुई जो अंबेडकर चौक – कृष्ण नगर – जगतदेव तालाब – हॉस्पिटल चौक – पन्नीलाल चौक चौक – बाजार – बिहारी चौक – जयस्तंभ चौक सिटी कोतवाली से होते हुए सुभाष पार्क में सभा – के रूप में समापन हुई

सतना: भगवा शक्ति परिषद के द्वारा महाशिवरात्रि कि शोभायात्रा 

सतना (जनक्रांति न्यूज़) अवध गुप्ता : टिकुरिया टोला पारस कॉलोनी के सामने से शहर के मुख्य मार्ग से निकाली गई धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई गई उपस्थित पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष आशीष गुप्ता, संभागी उपाध्यक्ष मोहित कापड़ी, संभागी संयोजक रामू जायसवाल, संभागीय महामंत्री शक्ति प्रकाश सोनी, सुनील विश्वकर्मा, दिनेश सोधिया, विकास कुशवाहा, रंजीत कनौजिया, आर्यन कुशवाहा, छोटू गुप्ता, आदित्य कुशवाहा शक्ति सोनी, प्रकाश यादव अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment