SSC CGL Notification 2023: एसएससी सीजीएल 7500 पदों पर होगी भर्ती, Apply Before 3 मई

By
On:
Follow Us


कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही कल यानि, 3 अप्रैल 2023 से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के विभिन्न पदों के कुल लभगग 7500 वैकेंसी को भरा जाएगा। उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन में 7 से 8 मई 2023 तक करेक्शन भी कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, टियर 1 सीबीटी परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

एज लिमिट

कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष और कुछ के लिए 18 वर्ष के 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

एप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपए है। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) उम्मदीवारों को फीस से छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

आवेदकों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के जरिए किया जाएगा। टियर 1 परीक्षा में सफल उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में शामिल होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment