The Grill House Burhanpur! बुरहानपुर में खाने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, खुलने जा रहा ये रेस्टोरेंट

By
On:
Follow Us

Best Restaurants In Burhanpur: बुरहानपुर शहर जितना अपने ऐतिहासिक कारणों से जाना जाता है उतना ही खान पान के शोकीन लोगो के लिए भी जाना जाता है। रेलवे स्टेशन रोड सिन्धीबस्ती चौराहे के पास बाईपास रोड पर एक नया रेस्टोरेंट खुलने जा रहा है। दिसम्बर महीने की 1 तारीख को शुरू होने जा रहे The Grill House Burhanpur फॅमिली रेस्टोरेंट से पहली नजर में ही आपको प्यार हो जायेगा। इस रेस्टोरेंट का स्वादिष्ट भोजन और सुंदर सजावट आपके डिनर डेट को चार चाँद लगाने वाला हैं। जैसे ही आप इस रेस्टोरेंट में प्रवेश करते हैं, आप इसके खाने की खुशबू और महक से मोहित हो जाएंगे। इस रेस्टोरेंट की सबसे बड़ी ख़ासियत है यहां पर मिलने वाले लजीज खाने का आनंद आप नीचे बैठकर भी ले सकते है।

 

अगर आप हैदराबाद में मिलने वाली बिरयानी के शौकीन है तो The Grill House Burhanpur फॅमिली रेस्टोरेंट में पहुच जाएं। वैसे बुरहानपुर में आपको हर जगह बिरयानी रेस्टोरेंट मिल जाएंगे लेकिन अगर असल बिरयानी के जायके का मज़ा लेना हो तो The Grill House Burhanpur पहुच जाएं। इस रेस्तरां की बात खास इस लिए कर रहा हूं क्योंकि यहां के बिरयानी की स्वाद हमने भी टेस्ट किया है। इस रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जाने पर आपको और भी मज़ा आने वाला है क्योंकि बेहतरीन तंदूरी – मुग़लाई – चाइनीज खाने के साथ जब अपने लोग हो तो मज़ा आ जाता है। अगर आने वाले दिनों में आपके किसी फैमली सदस्य और दोस्त का बर्थडे है तो यहा आराम से सेलिब्रेट कर सकते हैं।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment