उज्जैन: जगोटी गांव से 1 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में स्थित ताजपुर माली खेड़ी मार्ग पर भगवान सूर्यनारायण मंदिर प्रांगण पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा की महाप्रसादी के साथ पूर्ण आहुति हुई वहीं आयोजन समिति और कथा के यजमान द्वारा कथावाचक पंडित नारायण प्रसाद ओझा का शाल श्रीफल और पुष्प मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया गया इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ बजरंग दास बैरागी जिला ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डॉक्टर चेन सिंह चौधरी ने कथावाचक संत श्री का साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और भागवत कथा पौथी की पूजा अर्चना की कथा के आखिरी दिन संत श्री नारायण प्रसाद ओझा ने अपने प्रसंग के दौरान बताएं कि भागवत कथा को सुनने मात्र से ही मनुष्य भव पार हो जाते है सारे कष्ट रोग मिट जाते हैं भागवत कथा मनुष्य को हमेशा सत्मार्ग दिखाती है जिससे जीवन सफल हो जाता है इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य कैलाश शर्मा ताजपुर यशवंत डाबी इंदर सिंह राजपूत गोकुल चौधरी मंदिर पुजारी अजय शर्मा मैकेनिक भेरूलाल गुजराती महेश सोनी अखिलेश चौधरी दिलीप चौधरी सहित आदि लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन दिनेश वर्मा ने किया।
Ujjain: महा प्रसादी के साथ भागवत कथा की हुई पूर्णाहुति भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीवन सफल हो जाता है – संत श्री ओझा
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com