उज्जैन (जनक्रांति न्यूज़) रवि पांचाल । ऑटो से होटलों तक सवारी पहुंचाने के बदले मिलने वाले कमीशन के विवाद में ऑटो चालकों के दो गुटों में बीती रात मारपीट हुई। दो घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। नीलगंगा पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज कर दो को हिरासत में लिया है।
परवेज पिता अब्दुल समद 25 वर्ष निवासी अहमद नगर आगर रोड़ और सद्दाम निवासी शिप्रा ढाबे के पास ऑटो चालक हैं। बीती रात हरिफाटक बायपास पर उन्हें ऑटो व मैजिक चालक सूरज बारिक, सत्यम, सागर, गोलू ने घेरकर चाकू व पाइप से हमला कर दिया।
परवेज ने बताया कि ऑटो से सवारियों को होटल तक छोडऩे के बदले 20 और 30 प्रतिशत कमीशन मिलता है। उन्हीं कमीशन के रुपयों में से बदमाश हिस्सा मांग रहे थे। इसी को लेकर विवाद हुआ। नीलगंगा पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज कर गोलू और सागर को हिरासत में लिया है।