Viral Video: अवैध शराब की शिकायत लेकर पहुंची महिलाएं तो BJP विधायक बोले- कैसे बंद करा दूं, मैं ही ठेकेदार हूं

By
On:
Follow Us


वीडियो में महिला ने पूछा-कितने रुपये लेते हो अवैध शराब बिकवाने के।

Morena Vidhayak Video Viral: मुरैना। मध्य प्रदेश सरकार शराब न बेचने और अहाते बंद करने की बात कर रही है तो दूसरी ओर उनकी पार्टी के ही विधायक तो कुछ ओर ही कहते नजर आ रहे है। दरअसल, मुरैना विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफतौर पर कहते दिख रहे है कि शराब कैसे बंद होगी, ठेकेदार तो मैं ही हूं।

यह है मामला

Morena Vidhayak Video Viral: मामला मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के भाजपा विधायक का है जहां महिलाएं शराब बिक्री की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंची थी। विधायक की बात सुनकर सभी महिलाएं दंग रह गई। विधायक बोले कि शराब कैसे बंद होगी, ठेकेदार तो मैं ही हूं। विधायक और महिलाओं के बीच चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सवाल सुन सोच में पड़े विधायक

Morena Vidhayak Video Viral: मिली जानकारी के अनुसार, सांकरा गांव की महिलाएं गांव के शराब ठेकेदार की शिकायत लेकर जौरा के भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजोदा के पास पहुंची थी। विधायक ने कहा कि शराब बंद नहीं होगी ठेकेदार तो हम ही हैं। तो महिलाओं ने कहा यह कौन सी बात है। आप ठेकेदार है तो शराब घर बैठकर पिलाएंगे। और घर पर मार भी हम खाएं फिर अपनी पीड़ा लेकर कहां जाएं। महिलाओं की बात सुनकर भाजपा विधायक सूबेदार पहले तो सोच में पड़ गए। विधायक से महिलाओं ने जमकर सवाल जवाब किए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि MP Jankranti News  इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

जौरा के भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें जब एक महिला उनसे अवैध शराब की बिक्री को बंद करवाने की गुहार लगाती है तो जवाब में विधायक कह रहे हैं कि शराब के ठेकेदार तो हम ही हैं, कैसे बंद कराएं।

वीडियो के अनुसार जौरा विधायक सूबेदार सिंह लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं, इसी दौरान एक महिला कहती है कि अवैध शराब को बंद करा दीजिए। गांव में अवैध शराब बिक रही है, वह लोग वहीं बैठाकर शराब पिला रहे हैं।

विधायक पूछते हैं कि बताओ बाई क्या चाहती हो, इस पर महिला कहती है कि शराब बिकना बंद करवाओ बस। यह सुनकर विधायक जवाब देते हैं, कि कैसे बंद कराएं? शराब के ठेकेदार तो हम ही हैं। विधायक का ऐसा जवाब सुनकर महिला गुस्से में कहती है, तुम शराब के ठेकेदार हैं तो हम क्या पागल है, हम पिटते रहें।

महिला जब विधायक से पूछती है कि कितने रुपये में ठेका लेते हो शराब बिकने का, आपको कितने रुपये मिलते हैं। महिला के ऐसे तेवर देख विधायक जवाब देते हैं कि हमारा ठेका तो जौरा में हैं, सांकरा में नहीं।

इस पर महिला तत्काल कहती है कि हम सांकरा गांव की बात कर रहे हैं। विधायक कहते हैं कि ठेकेदार से जाकर पूछो। उधर वीडियो को एक माह पुराना बताते विधायक का अब कहना है कि क्या हुआ जो ऐसा कह दिया तो, शराब का ठेका लेते नहीं है क्या?

वीडियो बहुप्रसारित करने वाली महिला ने यह नहीं बताया कि इससे आगे क्या कहा। मैंने महिला को अवैध शराब की शिकायत लेकर थाने जाने को कहा था, वह उसने किसी को नहीं बताया।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment