Vivo के ये रापचिक स्मार्टफोन मचाएंगे धमाल, कम कीमत में धांसू स्पेसिफिकेशन देख हर कोई करेगा बुक

By
On:
Follow Us

Vivo New Smartphone: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo S19 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इन डिवाइसों को लॉन्च करने की जानकारी दी थी। अब कंपनी ने इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स को भी शेयर कर दिए हैं।

यह भी पढ़े :- झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ मिल रहा Redmi का पावरफुल स्मार्टफोन, महज इतनी सी कीमत में मिलेंगे अच्छे फीचर्स

विवो S19 सीरीज: जल्द हो रही है लॉन्च, जानें डिटेल्स

हालांकि कंपनी ने अभी सिर्फ कुछ ही फीचर्स शेयर किए हैं, लेकिन इसके अलावा अन्य फीचर्स भी ऑनलाइन लीक्स के जरिए सामने आ गए हैं। आइए यहां हम विवो S19 सीरीज के बारे में जानेंगे।

स्पेसिफिकेशन्सविवो S19विवो S19 प्रो
डिस्प्ले6.78-इंच 1.5K OLED स्क्रीन, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस6.78-इंच 1.5K OLED स्क्रीन, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 7 जेन 3MediaTek Dimensity 9200+
फ्रंट कैमरा50MP50MP
रियर कैमरा50MP प्राइमरी कैमरा + 8MP अल्ट्रा-वाइड शूटर50MP सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ), 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर, 50MP OIS-समर्थित टेलीफोटो सेंसर (50x डिजिटल जूम)
बैटरी6000mAh, 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग6000mAh, 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
डिजाइन7.19mm अल्ट्रा-थिन स्ट्रेट स्क्रीनकर्व्ड डिस्प्ले
कलरब्लैक, पीच, व्हाइटग्रीन, ग्रे, व्हाइट

कब होंगे लॉन्च?

Vivo S19 और Vivo S19 Pro को 30 मई को चीन में लॉन्च किया जाएगा।

ये खास फीचर्स मिलेंगे

Vivo S19 और Vivo S19 Pro में क्रमशः 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलेंगे। इसके अलावा इनमें रियर पैनल पर वीवो का ऑरा लाइट भी होगा।

इसके साथ ही इन फोन्स में 6,000mAh की बैटरी भी दी जाएगी।

डिजाइन की बात करें तो Vivo S19 को ब्लैक, पीच और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा और इसकी बॉडी 7.19mm अल्ट्रा-थिन स्ट्रेट स्क्रीन के साथ होगी। वहीं, Vivo S19 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले होगा और इसे ग्रीन, ग्रे और व्हाइट कलर्स में लॉन्च किया जाएगा।

संभावित कीमत

अभी कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इनकी कीमत 40,000 रुपये से जयादा हो सकती है।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment