VSSC ISRO Recruitment 2024: विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC ISRO) ने अपनी ग्रेजुएट और तकनीशियन अपरेंटिस पदों पर बम्पर भर्ती निकली है. आपको बता दे की इसमें जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, धातुकर्म, वाणिज्यिक, होटल प्रबंधन सहित 99 अपरेटिंस पदों भर्तियां होनी हैं. तो आइये जानते है इसके बारे में…
VSSC ISRO में आवेदन की अंतिम
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC ISRO) में आवेदन की अंतिम तिथि की बात करे तो इस के लिए 1 मई से आवेदन शुरू हो गए है और इस की अंतिम तिथि 8 मई है, तबतक या उससे पहले इसके लिए आवेदन किया जा सकता है.
VSSC ISRO भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC ISRO) में शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो इसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए बीई, बीटेक, टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और कमर्शियल प्रैक्टिस के कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा मांगा गया है.
VSSC ISRO भर्ती में आयु सीमा
इसरो में आवेदन के लिए आयु सीमा का देखे तो आयु पद अनुसार 26 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। वही चयनित होने पर उम्मीदवार को 8 हजार से 9 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दी जाएँगी।
यह भी पढ़े- Food Department Bharti: खाद्य विभाग में 417 पदों पर होंगी भर्ती, ऐसे कर सकेंगे आवेदन, जानिए योग्यता
VSSC ISRO में आवेदन
इसरो में इन पदों पर चयन इंटरव्यू बेसिस पर 8 मई को किया जाएगा। इसके लिए पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाएं. यहां डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद अब नोटिफिकेशन के अनुसार अप्लाई करें. बता दे की इंटरवयू वीएसएससी गेस्ट हाउस एटीएफ एरिया वेली चर्च के पास वेली, तिरुवनंतपुरम, जिला, केरल यहाँ पर होंगा।