इंदौर , 10 सितंबर। प्रख्यात श्वेताम्बर जैनाचार्य श्री विजयराज जी महाराज की सदप्रेरणा से वैश्विक स्तर पर चलाये जा रहे आत्महत्या मुक्त विश्व अभियान (SFU Mission) के अंतर्गत 10 सितंबर रविवार को शांतक्रान्ति जैन संघ द्वारा जन-जागृति रैली का आयोजन किया गया।
आत्महत्या जैसी सामाजिक समस्या के उन्मूलन हेतु शांतक्रान्ति जैन संघ द्वारा आयोजित रैली का शुभारंभ शिक्षाविद श्री कांतिलाल बम्ब, समाजसेवी श्री अक्षय सुराणा, राजेंद्रसूरी जैन आराधना संघ के अध्यक्ष श्री कमल प्रेम जैन , शांतक्रान्ति संघ इंदौर के अध्यक्ष श्री मदन संचेती द्वारा जैन ध्वज दिखा कर शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय आत्महत्या मुक्ति अभियान समिति के प्रभारी श्री प्रकल्प जैन ने बताया कि अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या मुक्ति दिवस 10 सितंबर के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण भारत मे 40 से भी अधिक शहरों में विभिन्न समाज एवं संस्थाओं के सहयोग से एक साथ एक ही दिन इस रैली का आयोजित शांतक्रान्ति संघ द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में इंदौर में आयोजित रैली में बड़ी संख्या में शांतक्रान्ति महिला मंडल, युवा संघ सदस्यों सहित बच्चों , महिलाओं ने सकारात्मक सोच के स्लोगन वाले बैनर्स, पोस्टर्स के साथ रैली में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली तिलक नगर क्षेत्र से प्रारंभ होकर तिलकेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर, श्री राजेन्द्रसूरी जैन आराधना भवन में चातुर्मास हेतु विराजित जैनाचार्य जी एवं साध्वी जी से आशीर्वचन लेते हुए नवकार भवन में धर्मसभा में परिवर्तित हुई। नवकार भवन में धर्मसभा को महासती मणिप्रभा श्री जी म सा ने संबोधित करते हुए वर्तमान युग मे बढ़ते तनाव, अवसाद एवं सहनशीलता की कमी जैसे पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को जीवन मे सदैव सकारात्मकता एवं आशावादी सोच रखते हुए कभी भी आत्महत्या न करने का संकल्प दिलवाया।





