अल्ट्राटेक सीमेंट में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए विकास प्रेरित पंचशील मूल्यों का हुआ समापन।।

By
On:
Follow Us
 

सीधी, (जनक्रांति न्यूज़)संजय शुक्ला:-विकास के पंचशील मानक मूल्यों से आच्छादित अंतरराष्ट्रीय जगत में विभिन्न उत्पादों को बढ़ाने वाली आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की इकाई सीधी सीमेंट वर्क्स मझिगवां में संस्थान के पांच मूल्यों के संबंध में सप्ताहिक आयोजन किया गया, जिसका समापन नाटक, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग आदि के सहित जागरूकता रैली निकाल कर बीते 25, फरवरी को किया गया। समापन अवसर पर प्लांट के एफ एच एचआर योगेश द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के राजस्थान प्रदेश में वर्ष 1857, में कपास के उत्पादन की शुरुआत करने वाले आदित्य बिड़ला संस्थान का औद्योगिक सफर, संस्थान के पांच मूल्यों अखंडता, प्रतिबद्धता, जुनून, सहजता, तथा गति रूपक रफ्तार में समाविष्ट है, जो सकारात्मक सोच रूपी ऊर्जा के साथ देशों के साथ विदेशों में भी कार्यरत है। उन्होंने कहा कि संस्थान की इकाई सीधी सीमेंट प्लांट में भी उन्हीं पंचशील मूल्यों को आत्मसात करते हुए कार्य करने की जरूरत है। समापन अवसर पर प्लांट के टेक्निकल प्रमुख रानाडे तथा माइंस प्रमुख भरत गोखरू द्वारा वैल्यू वीक की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। तथा मूल्यों पर आधारित आयोजित नाटक, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा पेंटिंग आदि कार्यों के संपादन में सम्मिलित टीम सदस्यों को पुरस्कृत किया गया। यूनिट प्रमुख के मार्गदर्शन अनुसार एचआर विभाग के विभागाध्यक्ष नारायण राव की सुव्यवस्था में सप्ताहिक मूल्य उत्सव समारोह का आयोजन आपसी प्रेम, एकजुटता, एवं भाईचारे की भावनाओं को परिभाषित करते हुए प्लांट एवं माइंस विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ रैली निकाल कर सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन एचआर विभाग के प्रभागीय अधिकारी पराग उपाध्याय द्वारा किया गया।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment