आदिवासी युवा संगठन द्वारा भिकनगांव SDM को ज्ञापन दिया गया।।

By
On:
Follow Us
भिकनगांव(MP जनक्रांति न्यूज़ ) सुनिल बडोले: भिकनगांव में आज दिनांक 27.02.2023 ,jays जय आदिवासी युवा संगठन द्वारा भीकनगांव SDM को ज्ञापन दिया गया भगोरिया हाट के निम्न बिंदु पर
निमाड़ क्षेत्र में होली पर्व पर भगोरिया हाट प्रतिवर्ष क्षेत्र के कई ग्रामों में लगता है, उक्त भगोरिया हाट में आदिवासी समाज के समाज जन एवं युवक युवतियां आते है| जिसमें पारंपरिक नृत्य, वेशभूषा वे कई प्रकार की गतिविधियां होती है किंतु इसके साथ साथ युवाओं द्वारा शराब का सेवन भी किया जाता है जिससे कई प्रकार की वाद विवाद के स्थितियां उत्पन्न होते हैं तथा अन्य कई प्रकार की समस्या होते हैं इसलिए खुली दारू शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, अमानक स्तर के खाद्य सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध एवं भगोरिया हाट फुट इंस्पेक्टर द्वारा निरीक्षण किया जाए| जुवा सट्टा तितली पर प्रतिबंध लगाया जाए,
असामाजिक तत्व द्वारा आदिवासी बहन बेटियों के साथ मैं छेड़छाड़ की जाती है इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था भगोरिया हाट में की जाए। और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए। जिसमें जयस अध्यक्ष मस्ताराम चौहान, Jays कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेश मुजाल्दे , वाह भीम आर्मी सेना के अध्यक्ष, और अन्य साथी jays टीम द्वारा भीकनगांव SDM को ज्ञापन सौंपा गया।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment